11.1 C
Delhi
Friday, November 28, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bhagalpur News: 2027 में बनकर तैयार होगा समानांतर पुल, अप्रोच रोड के लिए भरी जाने लगी मिट्टी

Bhagalpur News: विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है. साल 2027 तक पुल पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है.

Bhagalpur News: विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल निर्माण का कार्य प्रगति पर है. पुल पुरा करने का लक्ष्य वर्ष 2027 निर्धारित है. कार्य एजेंसी इसके अप्रोच रोड को भी बनाने लगी है. इसकी अभी शुरुआत उन्होंने पिलर की खुदाई से निकली मिट्टी से की है लेकिन, जल्द ही बाहरी मिट्टी से भी इसको भर कर रोड बनाने का काम करेगा. अभी जो मिट्टी भरी जा रही है वह अपने प्लांट के पीछे वैसे जगहों पर जहां से अलाइनमेंट निर्धारित किया गया है.

दरअसल, विक्रमशिला सेतु का अप्रोच रोड को एनएच का दर्जा मिल चुका है और इसको भी फेरलने बनाने की तैयारी चल रही है. समानांतर पुल बनने बाद इसके कार्य एजेंसी को ही 10 साल तक मेंटेनेंस करना अनिवार्य होगा.

समानांतर पुल का अप्रोच रोड भागलपुर की ओर पुल से पुराने टॉल प्लाजा तक विक्रमशिला सेतु के अप्रोच रोड तक होगा. इस जगह कनेक्टिविटी की वजह से यह जंक्शन का रूप लेगा.

पुल के पिलर नंबर 6 से 34 तक का पाइलिंग कार्य पूर्ण

पुल बना रही कार्य एजेंसी एसपी सिंगला के अधिकारी का दावा है कि गंगा वाले हिस्से को छोड़कर पिलरों का काम चल रहा है. तकरीबन 4.445 किलोमीटर लंबा बनने वाले पुल के गंगा की धार सहित 40 पिलरों में 26 पिलरों (पिलर संख्या 6 से 34 नंबर तक) का पाइलिंग पूरा हो चुका है. गंगा की धार को छोड़ अन्य पिलरों के ढलाई कराई जायेगी. करीब 995 करोड़ की लागत से यह पुल बन रहा है. फोरलेन पुल के सुपर स्ट्रक्चर का डिजाइन यानि ड्राइंग को मोर्थ से मंजूरी मिल चुकी है.

यार्ड का कराया निर्माण

कार्य एजेंसी ने आइटीआइ महिला कालेज के पास यार्ड का निर्माण कराया गया है. इस पुल के 68 पाये होंगे. पुल के स्पैन की लंबाई 100 मीटर होगी. जिससे कार्गो जहाज निकल सके. पुल का फाउंडेशन 50 मीटर गहराई में दिया जा रहा है. 40 फाउंडेशन का निर्माण कराया जा रहा है.

जीरोमाइल के पास बनेगा एक और फ्लाइओवर

भागलपुर में जीरोमाइल के पास एक और फ्लाइओवर ब्रिज बनेगा. दरअसल, नवगछिया-भागलपुर के बीच फोरलेन सड़क का निर्माण प्रस्तावित है. इसके लिए जीरोमाइल के पास समानांतर फ्लाइओवर बनेगा. गोपालपुर के पास आरओबी, सेंट टेरेसा स्कूल और तेतरी सहित दो जगहों में व्हेकील अंडरपास(वीयूपी) बनेगा. यह नवगछिया जीरोमाइल से भागलपुर जिच्छो बनने वाली फोरलेन सड़क में शामिल है.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
17 ° C
17 °
17 °
88 %
0kmh
0 %
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
27 °
Mon
26 °
Tue
25 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें