20.1 C
Delhi
Wednesday, November 26, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bhagalpur News: हड़ताल पर अड़े आवासकर्मी, प्रशासन ने दी अनुबंध रद्द करने की चेतावनी

Bhagalpur News: भागलपुर समेत पूरे बिहार में ग्रामीण आवास सहायकों की हड़ताल लगातार जारी है. प्रशासन ने 48 घंटे में जवाब नहीं देने पर अनुबंध समाप्त करने की चेतावनी दी है.

Bhagalpur News: भागलपुर समेत पूरे बिहार में ग्रामीण आवास सहायकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार से शुरू हुए आंदोलन को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. सभी हड़ताली कर्मियों को अनाधिकृत अनुपस्थित मानते हुए 48 घंटे में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. चेतावनी दी गई है कि अगर तय समय में जवाब नहीं मिला तो अनुबंध रद्द कर दिया जायेगा. दूसरी ओर, आवासकर्मियों का संघ पीछे हटने को तैयार नहीं है. संघ ने कहा है कि जब तक मंत्री से सकारात्मक बातचीत नहीं होती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

अनुबंध समाप्ति की चेतावनी के बावजूद डटे हैं कर्मी

प्रशासन की ओर से जारी चेतावनी पत्र में कहा गया है कि बिना अनुमति लंबे समय तक कार्य से अनुपस्थित रहना अनुशासनहीनता है. तय समय में काम पर लौटने या जवाब नहीं देने की स्थिति में अनुबंध समाप्त करने की कार्रवाई की जायेगी. उधर, आवासकर्मियों के जिलाध्यक्ष अमित कश्यप ने कहा कि अब तक उन्हें कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है. हड़ताल की पूर्व सूचना पहले ही दी जा चुकी थी. संघ पटना में मंत्री से वार्ता की कोशिश में है.

इसे भी पढ़ें-अंतरिक्ष से देशवासियों को किया लाइव वीडियो कॉल, शुभांशु बोले– ‘अब बच्चे की तरह चलना सीखूंगा’

स्थायीकरण, पेंशन, मानदेय समेत 16 सूत्री मांगों पर अड़े कर्मचारी

प्रदेश स्तर पर ग्रामीण आवास सहायकों ने 16 सूत्री मांगें रखी हैं. इनमें प्रमुख रूप से सेवा स्थायीकरण, संविदा कर्मियों की नियमितीकरण प्रक्रिया, प्रतिवर्ष मानदेय में 10% वृद्धि, बीमा सुविधा, पुरानी पेंशन योजना, महिला कर्मियों के लिए विशेष सुविधा, गृह जिला में स्थानांतरण, सेवा शर्त नियमावली का निर्धारण और मनमाने प्रशासनिक दखल पर रोक शामिल हैं.

संघ का कहना है कि जब तक इन मांगों पर ठोस आश्वासन नहीं मिलता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. कर्मचारी समाहरणालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक धरने पर बैठे हैं.

Also Read-विमान हादसे के बाद टाटा समूह का भावुक फैसला; बनेगा ₹500 करोड़ का राहत ट्रस्ट

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
21 ° C
21 °
21 °
60 %
0kmh
6 %
Wed
20 °
Thu
26 °
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें