12.1 C
Delhi
Thursday, January 1, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Trump Tariff: ट्रंप की सख्त चेतावनी—जब तक भारत रूस से तेल खरीदेगा, तब तक लगेगा अमेरिकी टैरिफ

Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक रूस से तेल की खरीद जारी रहेगी, टैरिफ नहीं हटेगा. उन्होंने यह बयान एयर फोर्स वन पर प्रेस से बातचीत के दौरान दिया. भारत ने साफ कहा है कि उसकी ऊर्जा नीति राष्ट्रीय हित और स्थिरता पर आधारित है.

Trump Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर निशाना साधते हुए तीखा बयान दिया है. ट्रंप ने कहा कि जब तक भारत रूस से कच्चे तेल की खरीद जारी रखेगा, अमेरिका टैरिफ लगाता रहेगा. रविवार को एयर फोर्स वन पर प्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर भारत अपनी ऊर्जा नीति में कोई बदलाव नहीं करता, तो अमेरिकी टैरिफ लगातार लागू रहेंगे.

मोदी-ट्रंप बातचीत पर उठा सवाल

ट्रंप से जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बातचीत को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि अगर उस बातचीत में रूस के तेल को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई, तो टैरिफ की स्थिति बनी रहेगी. हालांकि भारत के विदेश मंत्रालय ने इस दावे को खारिज किया है. मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने स्पष्ट किया कि हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप के बीच हुई बातचीत का विषय रूस का तेल नहीं था.

गाजा शांति योजना पर हुई थी चर्चा

रणधीर जायसवाल के अनुसार, 9 अक्टूबर 2025 को हुई फोन कॉल में गाजा शांति योजना पर हुई प्रगति और व्यापारिक सहयोग की चर्चा हुई थी. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के बीच ऊर्जा या तेल आयात पर कोई बातचीत नहीं हुई. प्रवक्ता ने मीडिया से आग्रह किया कि तथ्यों को सही संदर्भ में प्रस्तुत किया जाए और भारत की नीति को लेकर भ्रम न फैलाया जाए.

पश्चिमी देशों का रूस पर दबाव

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब पश्चिमी देश रूस से ऊर्जा संबंधों को सीमित करने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं. उनका कहना है कि रूस के साथ व्यापार उसके सैन्य अभियानों को आर्थिक मदद देता है. हालांकि भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि उसकी ऊर्जा नीति पूरी तरह से राष्ट्रीय हित, स्थिर कीमतों और नागरिकों की आवश्यकताओं पर आधारित है.

भारत का रुख—नीति नहीं बदलेगी

भारत ने कई मौकों पर कहा है कि ऊर्जा सोर्सिंग किसी बाहरी दबाव से प्रभावित नहीं होगी. भारत का लक्ष्य घरेलू जरूरतों को पूरा करना और उपभोक्ताओं को स्थिर मूल्य पर ऊर्जा उपलब्ध कराना है. इस नीति के तहत भारत अपनी आवश्यकताओं के अनुसार रूस से तेल खरीदता रहेगा.

टैरिफ का असर और संभावनाएं

ट्रंप के बयान से संकेत मिलता है कि वाशिंगटन भारत पर नए टैरिफ लगाने पर विचार कर सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि इससे भारत के आयातकों और ऊर्जा क्षेत्र पर कुछ आर्थिक दबाव पड़ सकता है, लेकिन भारत की नीति स्पष्ट है—राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है, किसी विदेशी दबाव में निर्णय नहीं लिया जाएगा.

राजनीतिक बयान या दबाव रणनीति?

भारतीय विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप का यह बयान वैश्विक और घरेलू दोनों स्तरों पर राजनीतिक संदेश देने की कोशिश है. उन्होंने इसे चुनावी बयानबाजी और रणनीतिक दबाव की राजनीति से जोड़ा है. भारत ने अपने जवाब में यह दोहराया कि उसकी ऊर्जा नीति स्वतंत्र और दीर्घकालिक दृष्टिकोण पर आधारित है.

भारत की ऊर्जा नीति बनी रहेगी अडिग

ट्रंप की धमकी भरे बयानों के बावजूद भारत ने साफ कर दिया है कि उसकी प्राथमिकता राष्ट्रीय हित और ऊर्जा सुरक्षा है. मोदी सरकार का रुख स्पष्ट है—रूस से तेल की खरीद का फैसला भारत के उपभोक्ता हित और आर्थिक स्थिरता के अनुसार होगा. बदलते वैश्विक समीकरणों के बीच भारत ने यह दिखा दिया है कि उसकी नीति किसी दबाव से नहीं, बल्कि अपने निर्णय और हितों से तय होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए HelloCities24 कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

इसे भी पढ़ें-

ट्रंप सरकार को रिझाने के लिए पाकिस्तान का नया दांव, शहबाज-मुनीर ने भेजी रेयर अर्थ मिनरल की पहली खेप

पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’

बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

चुनाव से पहले AAP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आयोग आज देगा आधिकारिक चुनाव तारीखें

इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित

SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
9 ° C
9 °
9 °
93 %
0kmh
0 %
Wed
10 °
Thu
23 °
Fri
23 °
Sat
24 °
Sun
23 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here