Delhi Bomb Blast: दिल्ली ब्लास्ट मामले में केंद्र सरकार ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है. नरेंद्र मोदी सरकार ने अल-फलाह विश्वविद्यालय से संबंधित वित्तीय लेन-देन की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) और अन्य एजेंसियों को निर्देश जारी किए हैं. साथ ही विश्वविद्यालय के सभी दस्तावेजों और खातों का फॉरेंसिक ऑडिट भी कराया जाएगा.
NAAC ने अल-फलाह विश्वविद्यालय को भेजा कारण बताओ नोटिस
देश की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) ने अल-फलाह विश्वविद्यालय को अपनी वेबसाइट पर फर्जी मान्यता प्रमाणपत्र दिखाने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि विश्वविद्यालय ने खुद को मान्यता प्राप्त संस्थान के रूप में प्रस्तुत किया, जबकि न तो उसे मान्यता प्राप्त है और न ही उसने इसके लिए आवेदन किया है.
एनएएसी ने कहा कि अल-फलाह विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर तीन कॉलेजों—अल फलाह स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, ब्राउन हिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, और अल-फलाह स्कूल ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग—को “नैक ग्रेड ए” संस्थान बताया, जबकि इन कॉलेजों की मान्यता क्रमशः 2018 और 2016 में समाप्त हो चुकी है.
विश्वविद्यालय से मांगा गया स्पष्टीकरण
एनएएसी ने विश्वविद्यालय से निर्देशित किया है कि वह अपनी वेबसाइट और अन्य सार्वजनिक दस्तावेजों से झूठे दावों को तुरंत हटाए. साथ ही, यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि अब तक उसने नैक की नई मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए आवेदन क्यों नहीं किया.
2014 में मिला था विश्वविद्यालय का दर्जा
जानकारी के मुताबिक, अल-फलाह संस्थान की शुरुआत 1997 में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में हुई थी. 2013 में इसे एनएएसी से ‘ए’ ग्रेड मिला और 2014 में हरियाणा सरकार ने इसे विश्वविद्यालय का दर्जा दिया. यह विश्वविद्यालय चिकित्सा महाविद्यालय भी संचालित करता है.
दिल्ली धमाके में 13 की मौत, तीन डॉक्टर गिरफ्तार
सोमवार को लाल किले के पास एक कार में हुए शक्तिशाली विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए. यह हमला “सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल” के खुलासे के कुछ ही घंटे बाद हुआ था. गिरफ्तार आरोपियों में अल-फलाह विश्वविद्यालय से जुड़े तीन चिकित्सक भी शामिल हैं, जिनसे एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें-
कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों ने धर दबोचे दो हाइब्रिड आतंकवादी, हथियार और गोला-बारूद बरामद
महाराष्ट्र के पुणे में ट्रक हुआ बेकाबू, ट्रक ने कई वाहनों को रौंदा, 8 की मौत

