Nowgam Blast: श्रीनगर के दक्षिणी हिस्से में स्थित नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार देर रात ऐसा विस्फोट हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया. धमाके की गूंज इतनी तीव्र थी कि आसपास के कई क्षेत्रों में लोग घरों से बाहर निकल आए. थाने की इमारत का बड़ा भाग ढह गया और परिसर में मौजूद कई वाहन आग की लपटों में समा गए. घटना का जो वीडियो एजेंसी पीटीआई ने जारी किया है, वह विस्फोट की तीव्रता को स्पष्ट दिखाता है और दृश्य बेहद भयावह प्रतीत होते हैं.
देश की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
A massive explosion was caught on CCTV near Nowgam, Srinagar, on Friday. Fire brigade, ambulances, and senior police rushed to the site.
— IndiaWarMonitor (@IndiaWarMonitor) November 14, 2025
Further details are awaited. pic.twitter.com/LWPpHm8HKk
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रात 11 बजकर 22 मिनट पर हुए इस धमाके में 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि करीब 30 घायल गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती हैं. प्रशासन को आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.
VIDEO | Jammu and Kashmir: An accidental blast at Nowgam police station on the outskirts of Srinagar claimed six lives and injured 27 others. Security beefed up in the region.#Nowgam #JammuAndKashmir
— Press Trust of India (@PTI_News) November 15, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/2l4XWBwuxT
प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और सीसीटीवी फुटेज बताते हैं कि धमाके की ताकत इतनी अधिक थी कि इमारत की दीवारें दूर तक फैल गईं और आग का गुबार रात के अंधेरे को लाल कर गया.
विस्फोट किस परिस्थिति में हुआ?
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नौगाम पुलिस स्टेशन में यह हादसा उस समय हुआ जब पुलिस “सफेदपोश” आतंकी मॉड्यूल से जुड़े एक मामले में फरीदाबाद से जब्त किए गए विस्फोटकों की जांच कर रही थी. टीम नमूना परीक्षण की प्रक्रिया में थी, उसी दौरान अचानक विस्फोट हुआ. जांच अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि विस्फोट सामग्री अत्यधिक संवेदनशील थी या संचालन में कोई तकनीकी चूक हुई थी.
VIDEO | Jammu and Kashmir: Eight personnel have been injured in an accidental blast in Nowgam police station while taking samples of explosive material seized in Faridabad. Visuals from outside the police station.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 14, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/k30uCLeO2j
राहत अभियान और जांच में नई उलझनें
धमाके के तुरंत बाद इलाके में सायरनों की आवाज गूंजने लगी और राहत दल मौके पर पहुंच गए. लगातार हो रहे छोटे-छोटे धमाकों की वजह से बम निरोधक दस्ता तुरंत अंदर प्रवेश नहीं कर पाया, जिससे बचाव कार्य प्रभावित हुआ. एक बड़ा सवाल यह भी खड़ा हो गया है कि गिरफ्तार डॉक्टर के घर से बरामद 360 किलो विस्फोटक की पूरी खेप क्या इसी थाने में रखी गई थी या उसका कुछ हिस्सा किसी अन्य जगह सुरक्षित किया गया था. जांच एजेंसियाँ अब इस बिंदु की भी पड़ताल कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें-अल-फलाह विश्वविद्यालय पर बड़ी कार्रवाई, सदस्यता रद्द — फॉरेंसिक ऑडिट के भी आदेश

