24.1 C
Delhi
Wednesday, November 26, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bhagalpur News : प्रेस की स्वतंत्रता और नैतिक रिपोर्टिंग पर बल, गलत सूचनाओं पर सतर्क रहने की अपील

Bhagalpur News : आयोजन का शुभारंभ संयुक्त निदेशक एवं वरिष्ठ संवाददाताओं के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया.

Bhagalpur News : संयुक्त निदेशक जनसंपर्क, भागलपुर प्रमंडल, भागलपुर की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2025 का आयोजन किया गया. आयोजन का शुभारंभ संयुक्त निदेशक एवं वरिष्ठ संवाददाताओं के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया.

​इस अवसर पर संयुक्त निदेशक ने कहा कि 16 नवंबर 1966 को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की स्थापना हुई थी. उन्होंने बताया कि 1978 में प्रेस काउंसिल एक्ट बना. इसमें 28 सदस्य होते हैं और माननीय सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश इसके अध्यक्ष होते हैं. संयुक्त निदेशक ने प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को एक स्वायत्त वैधानिक संस्था बताया जो देश में प्रेस की स्वतंत्रता बनाए रखने के लिए काम करती है. यह प्रेस की जिम्मेदारी सुनिश्चित करती है कि पत्रकार एवं मीडिया संस्थान शत प्रतिशत नैतिक रिपोर्टिंग करें.

​संयुक्त निदेशक ने कहा कि इस वर्ष का विषय गलत सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता को बनाए रखना है. उन्होंने जोर दिया कि गलत सूचना एवं अफवाह कई बार सामाजिक सौहार्द बिगाड़ देती है और किसी गंभीर सामाजिक घटना का वाहक भी बन जाती है. इसलिए संवेदनशील मुद्दे सदैव छानबीन करके ही प्रकाशित किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जिस व्यक्ति के विरुद्ध यदि गंभीर आरोप लगाया जा रहा है उन से भी उनका पक्ष जान लेना चाहिए. खबर सदैव सटीक एवं निष्पक्ष होना चाहिए.

​इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजीव सिद्धार्थ (आज तक), प्रवीण मिश्रा (नई बात) एवं मो तसनीम कौशल इकबाल (उर्दू) ने भी राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर अपने विचार रखे.

​कार्यक्रम में दैनिक जागरण के वरीय संवाददाता नवनीत मिश्रा, प्रभात खबर के वरीय संवाददाता आरफीन जुबेर, दीपक नौरंगी, विजय कुमार सिन्हा, श्यामानंद सिंह, विकास कुमार, दिलीप कुमार, मनोज गुप्ता, कांतेश कुमार, सैयद इनाम उद्दीन, रईस खान एवं विभिन्न मीडिया संस्थान के मीडिया कर्मी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें-

ठंड में गरीबों को समय पर कंबल मिलने के आसार, 16,300 का आया खेप

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
25 ° C
25 °
25 °
38 %
3.6kmh
1 %
Wed
24 °
Thu
26 °
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here