24.1 C
Delhi
Wednesday, November 26, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

सऊदी अरब में दर्दनाक हादसा; उमरा यात्रियों से भरी बस डीजल टैंकर से टकराई, 42 भारतीयों की मौत की आशंका

Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब में मक्का–मदीना मार्ग पर उमरा यात्रियों की बस डीज़ल टैंकर से टकराकर आग का गोला बन गई. हादसे में 42 भारतीयों की मौत की आशंका जताई गई, कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल बताए गए.

Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब में सोमवार तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जब मक्का से मदीना जा रही उमरा यात्रियों की बस एक डीज़ल टैंकर से जा भिड़ी. टक्कर इतनी भयावह थी कि बस देखते ही देखते आग का गोला बन गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसे में 42 भारतीय तीर्थयात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. यह दुर्घटना भारतीय समयानुसार करीब 1:30 बजे मुफरिहात इलाके में हुई.

बताया जा रहा है कि मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. सभी तीर्थयात्री हैदराबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हादसे के समय बस में करीब 20 महिलाएं और 11 बच्चे सवार थे. कई यात्री सफर के दौरान गहरी नींद में थे, जिस कारण वे बाहर नहीं निकल सके.

मक्का में धार्मिक अनुष्ठान पूरे करने के बाद सभी यात्री मदीना की ओर जा रहे थे. स्थानीय लोगों ने 42 मौतों की पुष्टि की है, हालांकि अधिकारी अब भी मृतकों की वास्तविक संख्या और घायलों की स्थिति की जांच कर रहे हैं. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन इसकी हैलोसिटीज24 पुष्टि नहीं करता है.

मीडिया वन की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

मीडिया वन के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस में कुल 43 यात्री मौजूद थे. इनमें से सिर्फ एक शख्स के जीवित बचने की संभावना जताई गई है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी यात्री मक्का में उमराह की रस्में पूरी करने के बाद मदीना की ओर जा रहे थे. हादसा कैसे हुआ, इसकी वजहें अभी स्पष्ट नहीं हैं. सऊदी प्रशासन भी हालात का आकलन कर रहा है और घटनास्थल की जांच जारी है.

ओवैसी ने जताया दुख, सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस भयावह हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि वे लगातार अधिकारियों से संपर्क में हैं ताकि सही और प्रमाणित जानकारी मिल सके.
ANI से बातचीत में ओवैसी ने कहा कि उन्होंने दो हैदराबाद-आधारित ट्रैवल एजेंसियों से जुड़े डेटा को रियाद स्थित भारतीय दूतावास और विदेश सचिव के साथ साझा किया है.

उन्होंने केंद्र सरकार और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से आग्रह किया कि मृतकों के शव जल्द से जल्द भारत लाए जाएँ और यदि कोई घायल है तो उसके उपचार की पूरी व्यवस्था हो.

दूतावास से बातचीत, राहत समन्वय तेज

ओवैसी ने रियाद में भारतीय दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन अबु मैथेन जॉर्ज से भी बात की. उन्होंने जानकारी दी कि दूतावास लगातार घटना से जुड़ी जानकारी इकट्ठा कर रहा है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.

तेलंगाना सरकार भी सक्रिय, अधिकारियों को निर्देश

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने हादसे पर शोक जताते हुए मुख्य सचिव और डीजीपी को निर्देश दिया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि राज्य के कितने लोग इस दुर्घटना में शामिल थे.
सऊदी अधिकारियों ने अभी तक घायल बचे व्यक्ति की स्थिति या कारणों पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. राहत टीमें मौके पर तैनात हैं जबकि भारतीय दूतावास लगातार जानकारी जुटाने में लगा हुआ है.

इसे भी पढ़ें-चीन ने तीसरा एयरक्राफ्ट कैरियर फुजियान समुद्र में उतारा, ताकत जानें

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
25 ° C
25 °
25 °
38 %
3.6kmh
1 %
Wed
24 °
Thu
26 °
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here