Bihar News: नई विधानसभा के गठन से पहले बिहार राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की अंतिम बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में सरकार के इस्तीफे और विधानसभा भंग करने के प्रस्ताव पर मुहर लगी. बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे और अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
इस्तीफा और राजभवन का दौरा
कैबिनेट ने विधानसभा भंग करने और सरकार के इस्तीफे के एजेंडे पर निर्णय लेने के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री अपने सहयोगियों के साथ राजभवन पहुंचे. उनके साथ समस्त मंत्री, जिसमें सम्राट चौधरी भी शामिल थे, मौजूद रहे. नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सरकार और विधानसभा भंग करने की सिफारिश सौंप दी. राज्यपाल ने अगले आदेश तक उन्हें कामकाज संभालने की अनुमति दी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कैबिनेट की बैठक में पास हुए तीन प्रस्ताव
जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि बैठक में तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए. पहला, वर्तमान विधानसभा को 19 नवंबर से भंग करने की अनुशंसा. दूसरा, पूरे कार्यकाल में राज्य के अधिकारियों और कर्मचारियों के सकारात्मक योगदान और सरकारी नीतियों के सफल क्रियान्वयन की सराहना. तीसरा, एनडीए को हाल के चुनाव में मिली भारी सफलता और नीतीश कुमार के नेतृत्व की प्रशंसा.
नई सरकार का गठन और शपथ ग्रहण की तैयारी
राजभवन सूत्रों के अनुसार, 20 नवंबर को नई सरकार का गठन किया जाएगा. उसी दिन नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं. समारोह की सुरक्षा के लिए पंडाल निर्माण और अन्य तैयारियां पूरी की जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस समारोह में शामिल होंगे.
विधायक दल की बैठक और राजनीतिक हलचल
बीजेपी और जदयू विधायक दल की बैठक मंगलवार को आयोजित होगी. इसके बाद एनडीए की संयुक्त बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुना जाएगा. वहीं, राजद के नए निर्वाचित विधायकों और हारे हुए प्रत्याशियों को पटना बुलाया गया है. तेजस्वी यादव उनकी बैठक लेंगे. चुनाव परिणामों के बाद एनडीए में सक्रियता है, जबकि राजद और कांग्रेस के खेमे में सन्नाटा छाया है. लालू परिवार में कलह जारी है. रोहिणी के बाद उनकी तीन बेटियां—राजलक्ष्मी, चंदा और रागिनी—पटना से दिल्ली मीसा भारती से मिलने चली गई हैं.
इसे भी पढ़ें-क्या अब प्रशांत किशोर की राजनीतिक पारी खत्म? पटना में पोस्टर विवाद के बाद पुराने दावों पर फिर चर्चा तेज

