Bhagalpur News : भागलपुर के विद्युत शवदाहगृह में 12 नवंबर की रात से मशीन बंद पड़ी है. नगर निगम एक मशीन तक ठीक नहीं करा सकता है. पिछले एक साल से मशीन की छह क्वाइलों में से तीन पहले ही जल चुकी थीं. इसी रात आईडी फैन के खराब होते ही बाकी तीन क्वाइल भी काम करना बंद कर गईं. मशीन रुकने का असर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पर भी पड़ा—जहां सामान्यतः एक घंटे में कार्य पूरा हो जाता है, उस दिन दो घंटे लग गए.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नगर निगम की ओर से करीब आठ करोड़ रुपये की लागत से नया विद्युत शवदाहगृह भी बनाया जा रहा है, लेकिन वह अभी तक अधूरा है. प्रस्तावित योजना के तहत लकड़ी आधारित अंतिम संस्कार के लिए चार प्लेटफॉर्म और विद्युत अंतिम संस्कार के लिए दो प्लेटफॉर्म तैयार करने थे. परियोजना को एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य था, पर दो साल गुजर जाने के बावजूद निर्माण अधर में लटका है.
यह काम 23 जनवरी 2024 को शुरू हुआ था और जनवरी 2025 तक पूरा करने की समय-सीमा तय की गई थी. मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने कहा है कि बंद पड़ी मशीन की मरम्मत जल्द करवाई जाएगी और निर्माणाधीन परियोजना को लेकर भी एजेंसी पर दबाव बनाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-बरारी रिवरफ्रंट बनकर तैयार, आम लोगों और पर्यटकों के लिए खुला घाट

