Bhagalpur Cricket : राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन बुधवार को मगध, कोशी, तिरहुत और सारण के बीच दो मुकाबले खेले गए. जिला प्रशासन भागलपुर, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और खेल विभाग के संयुक्त आयोजन में चल रहा यह नौ दिवसीय टूर्नामेंट खिलाड़ियों के प्रदर्शन से लगातार रोमांचक होता जा रहा है.
पहला मुकाबला : मगध ने कोशी को 8 विकेट से हराया, ग्रुप ‘ए’ में शीर्ष पर
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सुबह खेले गए पहले मैच में कोशी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 20 ओवर में 6 विकेट पर 140 रन बनाए.
आयुष कुमार (35), अंकित कुमार (23) और अमन राज (21) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. गेंदबाजी में मगध के आयुष ने 2 विकेट, समीर ने 1 मेडन ओवर सहित 1 विकेट और प्रिंस आर्य ने एक विकेट लिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मगध की शुरुआत भले धीमी रही, लेकिन सलामी बल्लेबाज अभिषेक कुमार ने 55 गेंदों पर नाबाद 82 रन ठोककर मैच पूरी तरह अपनी टीम की ओर मोड़ दिया. दो विकेट जल्दी गिरने के बाद नवीन कुमार ने 22 गेंदों पर नाबाद 36 रन जोड़कर जीत सुनिश्चित कर दी.
15.5 ओवर में 2 विकेट पर 140 रन बनाकर मगध ने मैच 8 विकेट से जीत लिया.
मैन ऑफ द मैच : अभिषेक राज (मगध प्रमंडल)
यह मगध की लगातार दूसरी जीत रही, जिससे वह ग्रुप ‘ए’ में शीर्ष पर पहुंच गया.
दूसरा मुकाबला : तिरहुत की दमदार जीत, सारण 119 पर रुका
दोपहर के मैच में तिरहुत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन बनाए.
आलोक कुमार ने 43 गेंदों में 63 रनों की प्रभावशाली पारी खेली, जबकि शिवम् ने 13 गेंदों पर 20 रन जोड़े. गेंदबाजी में सारण के विशाल और मंजीत ने दो-दो विकेट लिए.
जवाब में सारण की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 119 रन ही बना सकी. मंजीत ने 47 गेंदों पर 58 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
तिरहुत के लिए हर्षित मिश्र ने 4 विकेट और शानू कुमार ने 3 विकेट चटकाए.
मैन ऑफ द मैच : आलोक कुमार (तिरहुत प्रमंडल)
ग्रुप ‘ए’ की स्थिति
- मगध : 2 मैच, 2 जीत — शीर्ष पर
- तिरहुत : 1 जीत — दूसरे स्थान पर
- कोशी : अब तक एक मैच, जिसमें हार
- सारण : दो मैच, दोनों में हार — नॉक-आउट की उम्मीद लगभग खत्म
कल सुबह 8 बजे पहला मुकाबला सारण बनाम कोशी और दोपहर 12 बजे मगध बनाम तिरहुत खेला जाएगा.
उद्घाटन एवं उपस्थिति
पहले मैच का उद्घाटन जिला क्रिकेट संघ के सचिव जयशंकर ठाकुर और संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी ने किया.
दूसरे मैच में जिला कला संस्कृति पदाधिकारी अंकित कुमार और जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबले की शुरुआत कराई.
मैदान में जिला खेल कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी एवं कई खेल प्रशिक्षक मौजूद रहे.
Also Read :
भागलपुर में कनकैथी MRF सेंटर का टेंडर रद्द, कचरा प्रबंधन की बड़ी योजना ठप
नगर निगम कार्यालय में सर्वर ठप, अभिभावक पूरे दिन चक्कर लगाते रहे
भागलपुर में आज बंद रहेगी बिजली, 2 फीडर 6 घंटे रहेगा ठप
भागलपुर में विद्युत शवदाहगृह की मशीन ठप, मरम्मत में देरी से बढ़ी परेशानी

