Bihar Cabinet: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने अपनी विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को नेता के रूप में चुना है. इस ऐतिहासिक अवसर पर उन्होंने बिहार की जनता को धन्यवाद दिया और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. बैठक सुबह 11 बजे मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर आयोजित की गई थी. इस दौरान नीतीश कुमार को जदयू विधायक दल का नेता चुना गया. इसके साथ ही बीजेपी विधायक दल की बैठक भी चल रही थी.
सभी बैठकों के बाद विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए विधायक दल की संयुक्त बैठक होगी, जिसमें नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से दल का नेता घोषित किया जाएगा. इसके बाद वे राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. यह उनके लिए एक ऐतिहासिक पल है, क्योंकि वे दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. एनडीए नेताओं को उम्मीद है कि यह नया अध्याय बिहार की राजनीति में महत्वपूर्ण रहेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नीतीश कुमार चौथी बार लेंगे शपथ
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को भारी सफलता मिलने के बाद 20 नवंबर को गांधी मैदान में नीतीश कुमार की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा. इस अवसर पर वे चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. गांधी मैदान इस भव्य समारोह का गवाह बनेगा, जैसा पहले हो चुका है. 2005 के बाद से यह उनका दसवां कार्यकाल होगा.
2005 में अटल, 2025 में मोदी होंगे शामिल
नवंबर 2005 में नीतीश कुमार ने पहली बार गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, उस समय राज्यपाल बूटा सिंह ने उन्हें पद दिलाया था. शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, अकाली दल प्रमुख प्रकाश सिंह बादल और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. 20 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना आएंगे और गांधी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. समारोह में देश के 14 मुख्यमंत्री और एनडीए के कई बड़े नेता भी उपस्थित रहेंगे.
इसे भी पढ़ें-
सीएम नीतीश आज राज्यपाल को सौपेंगे इस्तीफा, नई सरकार बनाने का पेश करेंगे दावा

