Brazil Belem COP30 massive fire breakes out: ब्राजील के बेलेम शहर में आयोजित हो रहे COP30 जलवायु शिखर सम्मेलन में गुरुवार को अचानक लगी आग ने पूरे आयोजन को थर्रा दिया. 10 नवंबर से चल रहा यह वैश्विक सम्मेलन 21 नवंबर को खत्म होना था, मगर समापन से चंद घंटे पहले लगी आग ने कार्यक्रम की रफ्तार रोक दी. आग इतनी तेज़ी से फैली कि हज़ारों प्रतिनिधियों को बिना देर किए स्थल से बाहर भागना पड़ा.
बताया गया कि घटना उस समय हुई जब वैश्विक वार्ताकार जलवायु संकट से निपटने की अंतरराष्ट्रीय रणनीति पर सहमति प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रहे थे. हालांकि आपातकालीन व्यवस्था तुरंत सक्रिय हुई और राहत कर्मियों ने हालात पर नियंत्रण पाने की पूरी कोशिश की. शुरुआती जानकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है. कई एंबुलेंस और दमकल टीमें तुरंत मौके पर तैनात कर दी गईं.
WATCH:📸#SurveillanceCamera footage showing moment ❤️🔥#fire started at #COP30 venue#Brazil #Belem https://t.co/b1UtTCloE0 pic.twitter.com/zsNn1dEJET
— ShanghaiEye🚀official (@ShanghaiEye) November 21, 2025
दोपहर करीब दो बजे स्थानीय समयानुसार सम्मेलन स्थल के ‘ब्लू ज़ोन’ में आग देखी गई—यह वही हिस्सा है जहाँ अंतरराष्ट्रीय बैठकों, पवेलियन गतिविधियों, मीडिया संचालन और उच्च-स्तरीय प्रतिनिधियों का पूरा कामकाज चलता है. घटना के बाद 13 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिन्हें धुएं के कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. अधिकारियों ने कहा कि आग कुछ ही मिनटों में काबू कर ली गई और इसके पीछे की वजह की जांच शुरू कर दी गई है.
स्थानीय अग्निशमन विभाग के मुताबिक प्रारंभिक आशंका है कि आग किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण—संभवत: माइक्रोवेव—से भड़की.
❗️⚠️🇧🇷 – BREAKING: Fire Breaks Out in Pavilion at COP30 Climate Conference in Belém, Brazil
— 🔥🗞The Informant (@theinformant_x) November 20, 2025
A fire was reported on Thursday, November 20, in one of the pavilions hosting the COP30 UN Climate Change Conference in Belém, Pará, Brazil. Security personnel ordered the immediate… pic.twitter.com/qZB7zvtzwz
बारिश ने बाहर खड़े लोगों की मुसीबत बढ़ाई
जब लोग सुरक्षित बाहर निकल आए, उसी दौरान तेज़ बारिश होने लगी, जिससे खुले आसमान के नीचे जमा भीड़ को अतिरिक्त परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि बारिश ने आग को और फैलने से रोकने में मदद भी की. यह घटना ऐसे वक्त हुई जब संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सम्मेलन के परिणामों को लेकर देशों से निर्णायक कदम उठाने की अपील की थी. आग से जुड़े एक वीडियो को सोशल मीडिया पर कई हैंडल्स ने शेयर किया है, जिसमें अचानक उठते काले धुएं और अफरातफरी को देखा जा सकता है.
UN टीम ने तुरंत राहत अभियान चलाया
UNFCCC की ओर से जारी बयान में कहा गया, “बेलेम में COP30 स्थल के ब्लू ज़ोन में आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा दल ने तत्काल कार्रवाई की और करीब छह मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया. सभी प्रतिनिधियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया.” बयान में यह भी बताया गया कि धुएं से सांस संबंधी समस्या झेल रहे सभी 13 लोगों की मौके पर ही देखभाल की गई और उनकी स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है. UNFCCC ने राहत कार्य में लगे कर्मचारियों के तेज़ और समन्वित प्रयासों की सराहना की है.
गुटेरेस और भारत के मंत्री भूपेंद्र यादव भी सुरक्षित
आग लगने के तुरंत बाद पूरा परिसर खाली करा दिया गया. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को भी UN सुरक्षा विभाग ने सुरक्षित बाहर पहुंचाया. भारत की ओर से मौजूद पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव उस समय ब्लू ज़ोन में ही थे, मगर वे भी पूरी तरह सुरक्षित निकाले गए. भारतीय प्रतिनिधिमंडल के प्रवक्ता ने बताया कि दल को समय रहते बाहर निकाल लिया गया. घटना के बाद हुई गिनती में सभी कर्मचारी सुरक्षित पाए गए.
ब्लू जोन अब ब्राजील सरकार के नियंत्रण में
आग लगने के बाद ब्लू ज़ोन से काले धुएं का घना बादल उठने लगा, जिसकी वजह से प्रतिनिधियों को दोबारा प्रवेश की अनुमति देने में कई घंटे लग सकते थे. आयोजकों ने बताया कि शाम 8 बजे से पहले किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि अब यह हिस्सा संयुक्त राष्ट्र के विशेष नियंत्रण क्षेत्र में नहीं रहेगा और आयोजन समाप्त होने तक मेज़बान देश ब्राज़ील के अधिकार क्षेत्र में संचालित होगा.
अंतिम चरण की वार्ता पर पड़ा असर
गुरुवार को COP30 की अध्यक्षता ‘मुतिराँ निर्णय’ के नए प्रारूप पर काम कर रही थी, जिसे सम्मेलन के संभावित परिणामों की मुख्य रूपरेखा माना जा रहा था. इसमें जीवाश्म ईंधनों से क्रमिक रूप से बाहर निकलने की दिशा में एक संभावित वैश्विक रोडमैप भी शामिल हो सकता था. शुक्रवार को सम्मेलन का समापन तय था, मगर आग की वजह से अंतिम चरण की वार्ताएं बाधित हो गईं. कार्यक्रमों और बैठकों को दोबारा कब शुरू किया जाएगा, इस पर आयोजकों और सदस्य देशों के बीच चर्चा जारी है.
इसे भी पढ़ें-
शेख हसीना को मिली मौत की सजा, बांग्लादेश की ICT का आया फैसला; जानें किस अपराध में ठहराया दोषी

