24.1 C
Delhi
Wednesday, November 26, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

ब्राजील में जलवायु सम्मेलन से जान हथेली पर लेकर भागे हजारों लोग, COP30 के ब्लू जोन में भड़की आग

Brazil Belem COP30 massive fire breakes out: ब्राज़ील के बेलेम में आयोजित COP30 जलवायु सम्मेलन उस समय थम गया, जब अचानक ब्लू ज़ोन में लगी आग ने पूरे परिसर में अफरातफरी मचा दी. हज़ारों प्रतिनिधियों को तत्काल बाहर निकाला गया और राहत दल तुरंत सक्रिय हुआ.

Brazil Belem COP30 massive fire breakes out: ब्राजील के बेलेम शहर में आयोजित हो रहे COP30 जलवायु शिखर सम्मेलन में गुरुवार को अचानक लगी आग ने पूरे आयोजन को थर्रा दिया. 10 नवंबर से चल रहा यह वैश्विक सम्मेलन 21 नवंबर को खत्म होना था, मगर समापन से चंद घंटे पहले लगी आग ने कार्यक्रम की रफ्तार रोक दी. आग इतनी तेज़ी से फैली कि हज़ारों प्रतिनिधियों को बिना देर किए स्थल से बाहर भागना पड़ा.

बताया गया कि घटना उस समय हुई जब वैश्विक वार्ताकार जलवायु संकट से निपटने की अंतरराष्ट्रीय रणनीति पर सहमति प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रहे थे. हालांकि आपातकालीन व्यवस्था तुरंत सक्रिय हुई और राहत कर्मियों ने हालात पर नियंत्रण पाने की पूरी कोशिश की. शुरुआती जानकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है. कई एंबुलेंस और दमकल टीमें तुरंत मौके पर तैनात कर दी गईं.

दोपहर करीब दो बजे स्थानीय समयानुसार सम्मेलन स्थल के ‘ब्लू ज़ोन’ में आग देखी गई—यह वही हिस्सा है जहाँ अंतरराष्ट्रीय बैठकों, पवेलियन गतिविधियों, मीडिया संचालन और उच्च-स्तरीय प्रतिनिधियों का पूरा कामकाज चलता है. घटना के बाद 13 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिन्हें धुएं के कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. अधिकारियों ने कहा कि आग कुछ ही मिनटों में काबू कर ली गई और इसके पीछे की वजह की जांच शुरू कर दी गई है.

स्थानीय अग्निशमन विभाग के मुताबिक प्रारंभिक आशंका है कि आग किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण—संभवत: माइक्रोवेव—से भड़की.

बारिश ने बाहर खड़े लोगों की मुसीबत बढ़ाई

जब लोग सुरक्षित बाहर निकल आए, उसी दौरान तेज़ बारिश होने लगी, जिससे खुले आसमान के नीचे जमा भीड़ को अतिरिक्त परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि बारिश ने आग को और फैलने से रोकने में मदद भी की. यह घटना ऐसे वक्त हुई जब संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सम्मेलन के परिणामों को लेकर देशों से निर्णायक कदम उठाने की अपील की थी. आग से जुड़े एक वीडियो को सोशल मीडिया पर कई हैंडल्स ने शेयर किया है, जिसमें अचानक उठते काले धुएं और अफरातफरी को देखा जा सकता है.

UN टीम ने तुरंत राहत अभियान चलाया

UNFCCC की ओर से जारी बयान में कहा गया, “बेलेम में COP30 स्थल के ब्लू ज़ोन में आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा दल ने तत्काल कार्रवाई की और करीब छह मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया. सभी प्रतिनिधियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया.” बयान में यह भी बताया गया कि धुएं से सांस संबंधी समस्या झेल रहे सभी 13 लोगों की मौके पर ही देखभाल की गई और उनकी स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है. UNFCCC ने राहत कार्य में लगे कर्मचारियों के तेज़ और समन्वित प्रयासों की सराहना की है.

गुटेरेस और भारत के मंत्री भूपेंद्र यादव भी सुरक्षित

आग लगने के तुरंत बाद पूरा परिसर खाली करा दिया गया. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को भी UN सुरक्षा विभाग ने सुरक्षित बाहर पहुंचाया. भारत की ओर से मौजूद पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव उस समय ब्लू ज़ोन में ही थे, मगर वे भी पूरी तरह सुरक्षित निकाले गए. भारतीय प्रतिनिधिमंडल के प्रवक्ता ने बताया कि दल को समय रहते बाहर निकाल लिया गया. घटना के बाद हुई गिनती में सभी कर्मचारी सुरक्षित पाए गए.

ब्लू जोन अब ब्राजील सरकार के नियंत्रण में

आग लगने के बाद ब्लू ज़ोन से काले धुएं का घना बादल उठने लगा, जिसकी वजह से प्रतिनिधियों को दोबारा प्रवेश की अनुमति देने में कई घंटे लग सकते थे. आयोजकों ने बताया कि शाम 8 बजे से पहले किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि अब यह हिस्सा संयुक्त राष्ट्र के विशेष नियंत्रण क्षेत्र में नहीं रहेगा और आयोजन समाप्त होने तक मेज़बान देश ब्राज़ील के अधिकार क्षेत्र में संचालित होगा.

अंतिम चरण की वार्ता पर पड़ा असर

गुरुवार को COP30 की अध्यक्षता ‘मुतिराँ निर्णय’ के नए प्रारूप पर काम कर रही थी, जिसे सम्मेलन के संभावित परिणामों की मुख्य रूपरेखा माना जा रहा था. इसमें जीवाश्म ईंधनों से क्रमिक रूप से बाहर निकलने की दिशा में एक संभावित वैश्विक रोडमैप भी शामिल हो सकता था. शुक्रवार को सम्मेलन का समापन तय था, मगर आग की वजह से अंतिम चरण की वार्ताएं बाधित हो गईं. कार्यक्रमों और बैठकों को दोबारा कब शुरू किया जाएगा, इस पर आयोजकों और सदस्य देशों के बीच चर्चा जारी है.

इसे भी पढ़ें-

शेख हसीना को मिली मौत की सजा, बांग्लादेश की ICT का आया फैसला; जानें किस अपराध में ठहराया दोषी

सऊदी अरब में दर्दनाक हादसा; उमरा यात्रियों से भरी बस डीजल टैंकर से टकराई, 42 भारतीयों की मौत की आशंका

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
25 ° C
25 °
25 °
38 %
3.6kmh
1 %
Wed
24 °
Thu
26 °
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here