Bihar Minister List 2025: नई सरकार के गठन के बाद मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा औपचारिक रूप से घोषित कर दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) को इस बार कई प्रभावशाली मंत्रालय मिले हैं, जिनमें गृह, स्वास्थ्य, पथ निर्माण, पर्यावरण और नगर विकास जैसे अहम विभाग शामिल हैं. सहयोगी दलों LJP(R), HAM और RLM को भी उनकी हिस्सेदारी के अनुरूप जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं.
गृह विभाग की कमान संभालेंगे सम्राट चौधरी
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बिहार के सभी नवनियुक्त माननीय मंत्रीगण को विभाग आवंटित होने की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) November 21, 2025
जनसेवा के संकल्प के साथ कार्यभार संभालने वाले सभी माननीय मंत्रीगण आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के नेतृत्व में सुशासन और स्थिरता को… pic.twitter.com/R1dG0mDgEB
शपथ ग्रहण के बाद जारी सूची में बीजेपी के सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. यह विभाग लंबे समय से मुख्यमंत्री के अधीन था, इसलिए इसे बीजेपी के लिए बड़ी राजनीतिक कामयाबी माना जा रहा है. विजय कुमार सिन्हा को भूमि एवं राजस्व विभाग के साथ खान एवं भू-तत्व विभाग सौंपा गया है. मंगल पांडे को पूर्व की तरह स्वास्थ्य विभाग की ही जिम्मेदारी मिली है, साथ ही इस बार उनके पास विधि विभाग भी रहेगा.
रामकृपाल यादव बने कृषि मंत्री
दिलीप जायसवाल को उद्योग विभाग की कमान दी गई है. नितिन नवीन को पथ निर्माण विभाग के साथ नगर विकास एवं आवास विभाग भी सौंपा गया है. कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी रामकृपाल यादव को मिली है. संजय टाईगर को श्रम संसाधन विभाग जबकि अरुणा शंकर प्रसाद को पर्यटन के साथ कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

आईटी और खेल मंत्रालय संभालेंगी श्रेयसी सिंह
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग सुरेन्द्र मेहता को दिया गया है. नारायण प्रसाद को आपदा प्रबंधन विभाग मिला है. पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की जिम्मेदारी रमा निपाल संभालेंगी. अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग लखेन्द्र पासवान को सौंपा गया है. वहीं श्रेयसी सिंह को सूचना प्रौद्योगिकी और खेल विभाग की दोहरी जिम्मेदारी मिली है. प्रमोद चंदवंशी को सहकारिता विभाग और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग दिया गया है.
NDA सहयोगियों को भी मिली हिस्सेदारी
LJP(R) के हिस्से गन्ना उद्योग और लोक स्वास्थ्य अभियांत्रण विभाग आए हैं. HAM को लघु जल संसाधन विभाग मिला है. RLM को पंचायत राज विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. समूचे बंटवारे से यह स्पष्ट है कि बीजेपी को सरकार में महत्वपूर्ण और निर्णायक भूमिका दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभागों के वितरण में संतुलन बनाने की कोशिश की है ताकि सभी दलों की भागीदारी सुनिश्चित रहे.
इसे भी पढ़ें-
बिना विधायक या MLC बने ही दिलाई गई शपथ, कौन है दीपक प्रकाश और कैसे बन गए मंत्री?
सम्राट चौधरी बने भाजपा विधायक दल के नेता, विजय सिन्हा होंगे उपनेता
तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार को दी बधाई, 14 करोड़ बिहारवासियों के सपनों पर जताई भरोसा

