Bhagalpur Crime : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा धोबिया कोठी इलाके में शुक्रवार शाम गैस सिलेंडर बांटने गए कर्मचारी पवन कुमार के साथ अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. पवन मायागंज के रहने वाले हैं और उस समय वितरण के बाद पैसे गिन रहे थे.
घटना की सूचना पवन ने डायल 112 पुलिस को दी, जिन्होंने उन्हें तिलकामांझी थाना जाने की सलाह दी. थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गैस एजेंसी के मालिक और भाजपा नेता इंदू भूषण झा ने बताया कि अपराधियों ने पवन के पास से 6,650 रुपये की रकम छीन ली. दो बदमाशों ने उन्हें गन प्वाइंट पर रोककर रकम झपट ली और हवाई अड्डा की ओर भाग गए. पुलिस फिलहाल घटना की छानबीन में लगी है और लिखित शिकायत आने के बाद कार्रवाई तेज होगी.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर जिले की विकास योजनाओं की धीमी गति पर नाराजगी, समय पर कार्य पूरा करने का आदेश

