Samrat Choudhary: गृह मंत्री बनते ही सम्राट चौधरी के आवास पर सुरक्षा प्रोटोकॉल को और सख्त कर दिया गया है. सुरक्षाकर्मी केवल उन्हें ही अंदर जाने दे रहे हैं जिनके नाम पहले से अनुमोदित लिस्ट में दर्ज हैं. इसी कारण कंकड़बाग से उनसे मिलने पहुंचे एक डॉक्टर को प्रवेश नहीं दिया गया क्योंकि उनका नाम सूची में शामिल नहीं था.
यह व्यवस्था संकेत देती है कि मंत्री पद संभालने के तुरंत बाद से ही सुरक्षा और अनुशासन को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.
विधायकों की लगातार मुलाकातें, पार्टी कार्यालय में हुआ स्वागत
शनिवार को सम्राट चौधरी से मुलाकात करने वालों का तांता लगा रहा. जानकारी के अनुसार लगभग 12:30 बजे लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन डिप्टी सीएम से मुलाकात कर निकले थे.
इसके बाद पूर्व मंत्री जनक राम, विभिन्न विधायक और समर्थक लगातार उनके आवास पहुंचते रहे. भीड़ इतनी अधिक थी कि सम्राट चौधरी निर्धारित समय से लगभग दो घंटे देर से पार्टी कार्यालय पहुंचे. वहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
बंद कमरे में अधिकारियों को दिए निर्देश, पटेल भवन में होगा नया कार्य संचालन
गृह मंत्री के तौर पर जिम्मेदारी मिलने के बाद सम्राट चौधरी ने पहले ही दिन कामकाज शुरू कर दिया. सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उनके सरकारी आवास पहुंचे, जहां बंद कमरे में सभी को अलग-अलग टास्क सौंपे गए.
ध्यान देने वाली बात यह है कि पटेल भवन, जहां से Bihar की कानून व्यवस्था संचालित होती है, वहां पहली बार कोई गृह मंत्री नियमित रूप से बैठने वाला है. अब तक यह विभाग मुख्यमंत्री के पास रहता था.
सम्राट चौधरी के कार्यभार संभालते ही मंत्री कक्ष को नया रूप दिया जा रहा है और नामपट्टिका भी लगा दी गई है.
“सात दिन रुकिए… अपराधी बिहार छोड़ने पर मजबूर होंगे”
गृह मंत्री ने अपराध नियंत्रण को लेकर बेहद कड़ा रुख दिखाया है. उन्होंने कहा कि बिहार के सुशासन ने पहले भी अराजकता को खत्म किया है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा.
उनका स्पष्ट बयान था—
“बिहार अपराधियों के लिए जगह नहीं है. उन्हें यहां से बाहर जाना होगा. भाजपा के नेतृत्व और नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में गृह मंत्री के रूप में काम करना मेरे लिए जिम्मेदारी है.”
अपराधियों को चेतावनी, पब्लिक-फ्रेंडली पुलिसिंग पर जोर
सम्राट चौधरी ने कहा कि अगले 5–7 दिनों में कानून व्यवस्था में सुधार और जनहित वाली पुलिसिंग मॉडल पर काम तेज किया जाएगा. उन्होंने दो टूक कहा—
“यहां एक भी अपराधी को रहने नहीं दिया जाएगा. अराजकता और जंगलराज का दौर खत्म हो चुका है और सुशासन की परंपरा आगे भी बनी रहेगी.”
गृह मंत्री का यह बयान साफ संकेत देता है कि आने वाले दिनों में कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त कार्रवाई देखने को मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें-
बिहार में विधानसभा अध्यक्ष की खोज तेज, NDA खेमे में दो नाम सबसे आगे, जानें डिटेल्स
बिना विधायक या MLC बने ही दिलाई गई शपथ, कौन है दीपक प्रकाश और कैसे बन गए मंत्री?
सम्राट चौधरी बने भाजपा विधायक दल के नेता, विजय सिन्हा होंगे उपनेता
तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार को दी बधाई, 14 करोड़ बिहारवासियों के सपनों पर जताई भरोसा

