Bhagalpur News : ततारपुर थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार में मोबाइल चोरी के एक मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को पकड़ा है. इसमें एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है, जबकि दूसरे पकड़े गए युवक की पहचान खरीक निवासी हर्ष कुमार के रूप में हुई है.
थानाध्यक्ष रविशंकर के अनुसार घटना 23 नवंबर की है, जब उर्दू बाजार इलाके से एक मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत दर्ज की गई थी. प्राथमिकी के बाद पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें संदिग्धों की पहचान हो गई.
इसके बाद छापेमारी कर दोनों आरोपितों को पकड़ा गया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया गया.
नशे में हंगामा कर रहे 2 लोगों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा
एक अन्य कार्रवाई में कोतवाली थाना पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है. यह कदम स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर उठाया गया.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद दोनों व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है, और इस मामले की प्राथमिकी कोतवाली थाने में दर्ज कर ली गई है.
इसे भी पढ़ें-
बिहार के शेखपुरा में ट्रक-ऑटो की जोरदार टक्कर, 5 की जान गई, 8 जख्मी
7 नेताओं को छह साल के लिए बाहर, पार्टी ने दिखाया सख्त अनुशासन

