Bihar Ministers Bungalow: नई सरकार के गठन के बाद मंत्रियों के विभागों के बंटवारे के साथ ही अब आवास आवंटन की औपचारिकता भी पूरी हो गई है. मंगलवार को भवन निर्माण विभाग ने राजधानी पटना में सभी नए मंत्रियों के लिए सरकारी बंगले तय कर दिए. बंगला आवंटन ऐसे समय में किया गया है जब इसी दिन पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 10, सर्कुलर रोड वाला आवास खाली करने का नोटिस जारी किया गया है. हालांकि विभाग ने उन्हें नया आवास 39, हार्डिंग रोड अलॉट कर दिया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कौन मंत्री कहां रहेंगे — आवंटन की सूची जारी
जारी आदेश के मुताबिक उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के लिए 5, देशरत्न मार्ग को आवास के रूप में तय किया गया है.
विजय कुमार सिन्हा को 3, स्ट्रैंड रोड, जबकि वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी को 5, सर्कुलर रोड का सरकारी आवास दिया गया है.
ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को 1, स्ट्रैंड रोड, और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को 12ए, नेहरू पथ आवंटित किया गया है.
अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान से लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय तक — पूरी सूची
नीतीश कैबिनेट के एकमात्र अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान को 16-6, नेहरू पथ मिला है.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को 4, टेलर रोड, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को 26ए, हार्डिंग पार्क, और मंत्री अशोक चौधरी को 2, पोलो रोड दिया गया है.
इसके अलावा
- लेसी सिंह — 15, सर्कुलर रोड
- मदन सहनी — 7, पोलो रोड
- नितिन नबीन — 3, टेलर रोड
- संतोष कुमार सुमन — 25एम, स्ट्रैंड रोड
की सूची में शामिल हैं. इसके साथ मंत्रियों के आवास बदलने की प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर पूरी मानी जा रही है, और जल्द ही कब्जा परिवर्तन की औपचारिकता शुरू होगी.
इसे भी पढ़ें-राबड़ी देवी का सर्कुलर रोड आवास छीना, अब यहां रहेगा लालू परिवार

