CBSE Sample Paper 2026: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 2026 नजदीक आते ही तैयारियों की गति तेज होती जा रही है. इसी बीच बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए आधिकारिक सैंपल पेपर अपलोड कर दिए हैं. इस साल परीक्षा देने वाले छात्र अब सीधे वेबसाइट के माध्यम से अपने विषयों के सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. सैंपल पेपर देखकर छात्रों को प्रश्नों की संरचना, अंक वितरण और प्रश्नों की कठिनाई के स्तर के बारे में स्पष्ट जानकारी मिलेगी, जिससे परीक्षा की तैयारी और आसान हो जाएगी. इस रिपोर्ट में हम 12वीं के संस्कृत विषय के सैंपल पेपर का विस्तृत पैटर्न समझते हैं.
CBSE 2026 Sanskrit Sample Paper: संस्कृत पेपर का नया पैटर्न और मॉडल प्रश्न
Class 12 Sanskrit Sample Paper 2026 — कैसा होगा पेपर
संस्कृत विषय का कुल प्रश्नपत्र 80 अंकों का निर्धारित किया गया है. पेपर में कुल 18 प्रश्न शामिल रहेंगे, जिनमें संस्कृत साहित्य से लेकर व्याकरण, श्लोक और गद्यांश आधारित सवाल शामिल होंगे. सैंपल पेपर यह संकेत देता है कि परीक्षा में व्याकरण और श्लोकों से जुड़े प्रश्नों का वजन इस बार काफी अधिक होगा. इसलिए छात्रों के लिए बेहतर होगा कि वे नियमित अभ्यास करते हुए प्रत्येक अध्याय को अच्छी तरह कवर करें.
साथ ही, सैंपल पेपर ये सुझाव भी देता है कि पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करने से छात्रों को संरचना और पैटर्न समझने में मदद मिलेगी. लगातार अभ्यास करने वाले विद्यार्थियों के अंक सुरक्षित रहने की संभावना अधिक होगी.
इसे भी पढ़ें-हर महीने 60,000 सैलरी के लिए तुरंत करें अप्लाई, SAIL ने निकाली नई भर्ती

