Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में सुधार के बाद सरकार ने GRAP-III को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही राजधानी में लागू सभी अतिरिक्त प्रतिबंध हटा लिए गए हैं. अब शहर में केवल GRAP-II के प्रावधान लागू रहेंगे.
निर्माण और स्कूलों पर लगी रोक समाप्त
मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि GRAP-III वापस ले लिया गया है और कंस्ट्रक्शन सहित सभी गतिविधियों पर लगी रोक हटा दी गई है. हाइब्रिड स्कूलों पर लगी प्रतिबंधों को भी समाप्त कर दिया गया है. 50 प्रतिशत घर से काम करने का नियम भी अब लागू नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि अब से दिल्ली में हर क्षेत्र में केवल GRAP-II का ही पालन किया जाएगा.
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी
उधर वायु प्रदूषण को लेकर बुधवार को कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी नेताओं ने मॉस्क पहनकर और ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राजधानी को प्रदूषण के गंभीर हालात से बाहर निकालने में दिल्ली सरकार और बीजेपी नाकाम रही है.
AQI 335, प्रदूषण अब भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में
दिल्ली में बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 335 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. राजधानी पिछले कई दिनों से लगातार प्रदूषण की गंभीर स्थिति से गुजर रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही पाबंदियां हटाई गई हैं, लेकिन प्रदूषण स्तर अभी भी सामान्य मानकों से काफी ऊपर है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
इसे भी पढ़ें-कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी भारत के नाम — अहमदाबाद बनेगा खेल दुनिया का नया केंद्र

