Bhagalpur Sports : भागलपुर में अंडर-17 बालक क्रिकेट के प्रमंडल स्तरीय चयन ट्रायल गुरुवार 28 नवंबर को आयोजित होने जा रहा है.
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए मजबूत टीम निर्माण को लेकर खिलाड़ियों को बेटिंग और गेंदबाजी—दोनों क्षेत्र में परखा जाएगा.
खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में यह ट्रायल सैंडिस कंपाउंड में पूर्वाह्न 10 बजे से शुरू होगा.
चयनकर्ता पैनल करेगा प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें
चयन प्रक्रिया का संचालन अनुभवी चयनकर्ताओं की टीम द्वारा किया जाएगा जिनमें नवीन भूषण शर्मा, आलोक कुमार, जयंत राज, महताब मेहंदी, देवी शंकर, सुबीर मुखर्जी (भागलपुर) तथा विकास यादव (बांका) शामिल हैं. सभी खिलाड़ी अपने खेल किट्स के साथ मैदान में उपस्थित होंगे और प्रदर्शन के आधार पर चयन सुनिश्चित किया जाएगा.
भागलपुर से जिला स्तरीय चयन ट्रायल के आधार पर चुने गए खिलाड़ी —
देव कुमार, यशराज, आशीष कुमार, मोहम्मद अबू सुफियान, उज्जवल कुमार, दिव्यांशु कुमार, नैतिक आनंद, फर्जदुल रहमान, मोहम्मद अर्सलान, प्रतीक कुमार, आलोक राज, आयुष कुमार, मिश्रा संजीव कुमार, सुधांशु कुमार, मयंक राज, दिलखुश दीपक कुमार एवं तमस जाह्नवी — प्रमंडल स्तर पर जिले की दावेदारी पेश करेंगे.
सर्वश्रेष्ठ 16 खिलाड़ियों को मिलेगा राज्य स्तरीय टिकट
भागलपुर और बांका के बीच आयोजित मुकाबले से सर्वश्रेष्ठ 16 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. चयनित खिलाड़ी भोजपुर में प्रस्तावित राज्य स्तरीय अंडर-17 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
इसके अतिरिक्त 29 नवंबर को अंडर-14 बालक वर्ग का प्रमंडल स्तरीय क्रिकेट मुकाबला भी इसी सैंडिस कंपाउंड में खेला जाएगा.
इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला खेल पदाधिकारी द्वारा दी गई है.
इसे भी पढ़ें-
तिलकामांझी में सख्त कार्रवाई: 6800 रुपये वसूला जुर्माना, ऑटो चालकों को नियम मानने की चेतावनी
नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो — नशा के खिलाफ एकजुट हुआ भागलपुर
भागलपुर में ट्रैफिक जाम पर कड़ा एक्शन शुरू — विक्रमशिला सेतु और हाईवे पर राहत दिलाने की तैयारी

