Bhagalpur News : भागलपुर के टाउन हॉल में बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से बाल विवाह रोकथाम के उद्देश्य से सामूहिक शपथ समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पदाधिकारियों, कलाकारों और नागरिकों ने एक स्वर में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता फैलाने और रोकथाम में सक्रिय योगदान का संकल्प लिया.
कार्यक्रम की अगुवाई जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने की, जिन्होंने बाल विवाह को सामाजिक बुराई बताते हुए समाजिक सहयोग की अपील की.
डीएम ने कहा — शिक्षा, सुरक्षा और विकास के लिए बाल विवाह पर रोक जरूरी
शपथ दिलाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बाल विवाह न केवल सामाजिक कुरीति है बल्कि कानून का गंभीर उल्लंघन भी है.
उन्होंने कहा कि बाल विवाह बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के अधिकार को छीन लेता है तथा उनके सपनों को अधूरा छोड़ देता है.
जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से अपील की कि समाज तभी प्रगति करेगा जब बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता दी जाए और विवाह की सही आयु से पहले की शादी को पूरी तरह समाप्त किया जाए.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर जिला युवा उत्सव का हुआ शुभारंभ, कला-संस्कृति और प्रतिभा का हुआ संगम
प्रमंडल स्तरीय अंडर-17 चयन ट्रायल कल, भागलपुर और बांका के खिलाड़ी दिखाएंगे दम
तिलकामांझी में सख्त कार्रवाई: 6800 रुपये वसूला जुर्माना, ऑटो चालकों को नियम मानने की चेतावनी
नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो — नशा के खिलाफ एकजुट हुआ भागलपुर
भागलपुर में ट्रैफिक जाम पर कड़ा एक्शन शुरू — विक्रमशिला सेतु और हाईवे पर राहत दिलाने की तैयारी

