Dharmendra’s Prayer Meet: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और दर्शकों के दिलों के ही-मैन धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए फिल्म जगत भावुक हो उठा. 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की आयु में उनके निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. मुंबई में आयोजित प्रेयर मीट में उनके चाहने वालों और फिल्म उद्योग के साथी कलाकारों ने नम आँखों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की. धर्मेंद्र की लोकप्रियता और व्यक्तित्व को याद करते हुए सितारे गम में डूबे नजर आए. समारोह के दौरान हर चेहरे पर इस महान कलाकार के बिछड़ने का दर्द साफ दिखाई दिया.
सलमान–शाहरुख से लेकर रेखा तक, सितारों की लंबी कतार
मुंबई के ताज लैंड्स एंड के सीसाइड लॉन्स में आयोजित प्रेयर मीट में सलमान खान और शाहरुख खान सहित कई बड़े सितारे धर्मेंद्र को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे. महान अभिनेत्री रेखा, आदित्य रॉय कपूर, सिधार्थ मल्होत्रा, मलाइका अरोड़ा, अर्भाज खान के बेटे अरहान खान और सीमा खान भी संस्कार में शामिल हुए. वहीं जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और शर्मन जोशी अपने परिवार के साथ इस आयोजन में मौजूद रहे और उन्होंने दिवंगत अभिनेता को नम आँखों से याद किया.
धर्मेंद्र की विरासत — परिवार और सिनेमा दोनों में अमर
धर्मेंद्र अपने पीछे जीवनसाथी हेमा मालिनी और पहली पत्नी प्रकाश कौर को छोड़ गए हैं. उनके छह बच्चे — सनी, बॉबी, ईशा, अहाना, अजीता और विजेता — उनके जीवन की सबसे बड़ी पूँजी रहे. फिल्मों की बात करें तो उनकी आखिरी रिलीज़ तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया थी, जिसमें शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में थे. उनकी अंतिम फिल्म इक्कीस भारतीय युद्ध नायक अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है, जिसमें धर्मेंद्र एक शहीद सैनिक के किरदार में दिखाई देंगे, और यही भूमिका अब उनका अंतिम सिनेमाई स्मारक बन जाएगी.
इसे भी पढ़ें-
धर्मेंद्र का बेबाक इकरार: राजनीति में घुटन होती थी, अभिनेता को अभिनेता ही रहना चाहिए
‘पापा को यूं जाते नहीं देख पाया…’— धर्मेंद्र का सीन देखकर भावुक हो गए थे बॉबी देओल

