Operation Bulldozer : पटना शहर में सड़क किनारे गैराज और अतिक्रमण अब नहीं बचेगा. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि एक दिसंबर से गैराज बंद होंगे और फुटपाथ पैदल यात्रियों के लिए पूरी तरह मुक्त रहेंगे. यातायात जाम और अतिक्रमण को रोकने के लिए ट्रैफिक विभाग नियमित पेट्रोलिंग करेगा. वाहन मालिकों को नोटिस दिए जाएंगे और नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूल होगा. प्रमंडलीय आयुक्त ने अधिकारियों को इसे प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
30 नवंबर तक बंद होंगे सड़क किनारे गैराज
पटना प्रमंडल आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क किनारे पुराने वाहनों और मरम्मत गैराज को 30 नवंबर तक बंद कराना अनिवार्य है. इसके लिए नोटिस जारी किए जाएंगे और एक दिसंबर के बाद कोई भी गैराज या पुरानी गाड़ी सड़कों पर नहीं रहेगी. ट्रैफिक पुलिस और संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि नियम का सख्ती से पालन हो और पार्किंग क्षेत्रों में रखी गाड़ियों की पहचान कर कार्रवाई की जाए.
फुटपाथ पैदल यात्रियों के लिए बाधा रहित होंगे
आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ पूरी तरह से मुक्त और सुरक्षित होना चाहिए. अधिकारी पैदल यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करेंगे और लगातार निगरानी रखेंगे. बैठक में यातायात प्रबंधन और अतिक्रमण उन्मूलन अभियान पर विस्तृत चर्चा हुई और नगर व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए नियमित अभियान चलाने के आदेश दिए गए.
नेहरू पथ, गांधी मैदान व अन्य मुख्य मार्गों पर अभियान जारी
प्रशासन ने बताया कि नेहरू पथ, गांधी मैदान, बैरिया, अशोक राजपथ, अटल पथ सहित अन्य मार्गों पर नियमित अतिक्रमण हटाने का काम जारी रहेगा. ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा संचालन के नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा. बैठक में डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने अभियान की प्रभावशीलता पर ध्यान देने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें-
धर्मेंद्र का बेबाक इकरार: राजनीति में घुटन होती थी, अभिनेता को अभिनेता ही रहना चाहिए
‘पापा को यूं जाते नहीं देख पाया…’— धर्मेंद्र का सीन देखकर भावुक हो गए थे बॉबी देओल

