Bihar Crime : कटिहार के नगर थाना क्षेत्र में रात का माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया जब पुलिस गश्त पर निकली. बाटा चौक के पास रेलवे पार्सल गोदाम के पास एक युवक संदिग्ध तरीके से घूमता दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रोक कर पूछताछ की कोशिश की, तभी आरोपी ने फायरिंग कर दी. सब-इंस्पेक्टर गोली के छर्रों से घायल हो गए, लेकिन पुलिस ने हिम्मत नहीं हारी. थोड़ी ही देर में आरोपी को दबोच लिया गया और पूरे इलाके में यह खबर फैल गई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें
पुलिस घायल होने के बावजूद बचाव में तत्पर
घटना के दौरान सब-इंस्पेक्टर गंभीर स्थिति में थे, फिर भी साथी पुलिसकर्मियों के सहयोग से उन्होंने मोर्चा संभाला. ASP अभिजीत सिंह ने बताया कि आरोपी पहले से कई मामलों में वांछित था. तलाशी में उसके पास एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए.
सख्त कार्रवाई से अपराधियों में दहशत
कटिहार पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में डर का माहौल बन गया है. ASP ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने और नियमित गश्त जारी रखने का निर्देश दिया है. प्रशासन ने इस घटना को कड़ी कार्रवाई का संदेश बताया और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए जाने की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें-
पटना में फुटपाथ होंगे पैदल यात्रियों के लिए मुक्त, सड़क किनारे गैराज बंद
प्रमंडल स्तरीय अंडर-17 चयन ट्रायल कल, भागलपुर और बांका के खिलाड़ी दिखाएंगे दम
तिलकामांझी में सख्त कार्रवाई: 6800 रुपये वसूला जुर्माना, ऑटो चालकों को नियम मानने की चेतावनी
नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो — नशा के खिलाफ एकजुट हुआ भागलपुर
भागलपुर में ट्रैफिक जाम पर कड़ा एक्शन शुरू — विक्रमशिला सेतु और हाईवे पर राहत दिलाने की तैयारी

