Goa Nightclub Fire : उत्तरी गोवा के अर्पोरा गांव में शनिवार देर रात एक नाइटक्लब में सिलेंडर ब्लास्ट होने से भीषण अग्निकांड हो गया. ब्लास्ट के बाद आग तेजी से फैल गई और पूरी इमारत इसकी चपेट में आ गई. हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में ज्यादातर किचन स्टाफ बताए जा रहे हैं, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. इसके साथ तीन से चार पर्यटकों की मौत की भी पुष्टि हुई है.
#WATCH | Goa | Aftermath of the fire that broke out at a restaurant in North Goa’s Arpora, claiming the lives of 23 people. pic.twitter.com/v6qleY5WJX
— ANI (@ANI) December 7, 2025
आधी रात के बाद लगी आग को बुझाने में रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि 23 लोगों में से तीन की मौत जलने से हुई, जबकि बाकी की मौत दम घुटने से हुई. हादसे का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किया गया है.
#WATCH | Arpora | Goa CM Pramod Sawant says, "The incident is very unfortunate for a tourism state like Goa. The people who run such things illegally, and a fire incident occurred…23 people have lost their lives…The government will conduct an inquiry into this incident. The… https://t.co/8Lv18IvNoh pic.twitter.com/0BBWhhLpQg
— ANI (@ANI) December 6, 2025
शुरुआती रिपोर्टों में यह बात सामने आई है कि नाइटक्लब ने अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया था. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि क्लब प्रबंधन और उन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने सुरक्षा नियमों को दरकिनार कर क्लब को संचालन की अनुमति दी.
एक सुरक्षा गार्ड ने बताया कि पहले जोरदार धमाका सुनाई दिया, बाद में पता चला कि सिलेंडर फटने के बाद आग लगी. थोड़ी देर में आग बहुत तेजी से फैल गई और हर तरफ चीख-पुकार मच गई.
#WATCH | Goa | A security guard at a restaurant near the one where the fire broke out says, "…We heard a massive explosion. We later learned that the fire broke out after a cylinder blast…" https://t.co/ILHAyzftKA pic.twitter.com/QJ0tgFIRZ9
— ANI (@ANI) December 7, 2025
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर घटना की जानकारी ली है. उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी और पूरा प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है.
पीएम ने जताया दुख, मृतकों के परिवारवालों को मिलेगी ₹2 लाख की सहायता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के अर्पोरा में नाइट क्लब में हुए भीषण अग्निकांड पर गहरा दुख व्यक्त किया है. ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘अर्पोरा, गोवा में आग लगने की घटना अत्यंत दुखद है. मेरे विचार उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’ इसके साथ ही, उन्होंने घटना की स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से बात करने की पुष्टि भी की. प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है.
Prime Minister Narendra Modi announces an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF will be given to the next of kin of each deceased in the mishap in Arpora, Goa. The injured would be given Rs. 50,000 pic.twitter.com/TlCgoR5bNv
— ANI (@ANI) December 7, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने नाइट क्लब अग्निकांड के पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. इस दुखद हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजनों को ₹2 लाख की राशि दी जाएगी. इसके अतिरिक्त, घायल हुए लोगों को ₹50,000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.
गोवा नाइटक्लब फायरकांड की पूरी कहानी
सवाल 1: गोवा में नाइटक्लब में आग की घटना कब हुई?
जवाब: गोवा के नाइट क्लब में आग लगने की घटना शनिवार रात की है. पुलिस के अनुसार, शनिवार यानी 6 दिसंबर 2025 की रात करीब 12 बजे मध्यरात्रि के आसपास सिलेंडर ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट के तुरंत बाद आग फैल गई और इसी समय पुलिस को सूचना दी गई.
सवाल 2: आग कहां लगी और किस नाइटक्लब में?
जवाब: आग उत्तर गोवा जिले के अरपोरा गांव स्थित एक लोकप्रिय नाइटक्लब में लगी, जो पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है. जब आग लगी तब क्लब में बड़ी संख्या में टूरिस्ट मौजूद थे. यह स्थान रोमियो लेन के पास बिर्च में है और राजधानी पणजी से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
सवाल 3: आग लगने का मुख्य कारण क्या था?
जवाब: गोवा के नाइट क्लब में आग लगने के कारणों की जांच जारी है. हालांकि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, आग सिलेंडर ब्लास्ट से शुरू हुई थी, जो क्लब के अंदर हुआ और कुछ ही मिनटों में तेजी से फैल गया.
सवाल 4: इस अग्निकांड में कितने लोगों की मौत हुई?
जवाब: गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में 23 लोगों की मौत हुई है. इनमें 20 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, मरने वालों में ज्यादातर क्लब के स्टाफ सदस्य थे और इस बात की पुष्टि स्वयं मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी की है.
सवाल 5: मरने वालों में कौन-कौन शामिल थे?
जवाब: पुलिस और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के मुताबिक, मृतकों में क्लब के कर्मचारी और कुछ पर्यटक शामिल हैं. इनमें तीन से चार टूरिस्ट बताए गए हैं, जबकि बाकी नाइट क्लब के स्टाफ सदस्य थे.
सवाल 6: आधी रात को क्या हुआ था?
जवाब: शनिवार की आधी रात तक सबकुछ सामान्य था. क्लब में भीड़ थी और पर्यटक माहौल का आनंद ले रहे थे. तभी अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. रात करीब 12 बजे आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई. लोग भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आग तेजी से फैलने के कारण कई लोग अंदर ही फंस गए और हादसे के बाद चारों तरफ लाशें बिछ गईं.
सवाल 7: इस आग की घटना पर सीएम ने क्या कहा?
जवाब: मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घटनास्थल पर पहुंचकर बताया कि 23 मृतकों में से तीन की मौत जलने से हुई, जबकि बाकी की मौत दम घुटने से हुई. उन्होंने कहा कि नाइट क्लब ने फायर सेफ्टी नॉर्म्स का पालन नहीं किया था. सावंत के अनुसार, क्लब मैनेजमेंट के साथ-साथ उन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के बावजूद क्लब को चलने की अनुमति दी.
सवाल 8: गोवा सरकार ने क्या कार्रवाई की?
जवाब: मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं, पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार ने कहा कि आग सिलेंडर ब्लास्ट के कारण लगी. भाजपा विधायक माइकल लोबो ने बताया कि घटनास्थल से सभी 23 शव बरामद कर लिए गए हैं और उन्हें बम्बोलिम स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है.
सवाल 9: क्या यह पर्यटन क्षेत्र पर असर डालेगा?
जवाब: गोवा एक बड़ा पर्यटन स्थल है और यह हादसा पर्यटक सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर सकता है, खासकर नाइटलाइफ से जुड़े स्थानों पर. मुख्यमंत्री सावंत ने भी कहा कि पीक टूरिस्ट सीजन के दौरान यह घटना राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.
सवाल 10: आगे क्या जांच हो रही है?
जवाब: गोवा के पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार के अनुसार, अग्निकांड की जांच जारी है. आग के वास्तविक कारणों की गहराई से पड़ताल की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. फिलहाल, नाइट क्लब को सील कर दिया गया है और मालिकों से पूछताछ जारी है.
इसे भी पढ़ें-घर–गाड़ी के लोन होंगे किफायती: रेपो रेट कम, EMI होगी सस्ती!

