11.1 C
Delhi
Wednesday, December 17, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar Tourism: कोसी महासेतु के पास यात्रियों को मिलेगी फाइव स्टार सुविधा, बनेगा अत्याधुनिक सर्विस प्लाजा

Bihar Tourism: कोसी महासेतु के पास एनएच-27 पर अत्याधुनिक सर्विस प्लाज़ा का निर्माण तेजी से आगे बढ़ रहा है. परियोजना पूरी होने पर यात्रियों को फाइव-स्टार स्तर की आधुनिक सुविधाएँ मिलेंगी. यह प्लाज़ा कोसी क्षेत्र को नया पर्यटन व ट्रांजिट हब बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

Bihar Tourism: कोसी महासेतु से सटे आसनपुर कुपहा में नेशनल हाईवे-27 पर एक अत्याधुनिक मिड-वे सर्विस प्लाज़ा का निर्माण तेज गति से जारी है. पर्यटन विभाग इस परियोजना पर 29.53 करोड़ रुपये व्यय कर रहा है, जिसका विकास बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा कराया जा रहा है. कोसी क्षेत्र से गुजरने वाले यात्रियों के लिए यह सुविधा एक नया और सुरक्षित ठहराव विकल्प प्रदान करेगी.

सात एकड़ में बन रहा बहुउद्देशीय परिसर

यह सर्विस प्लाज़ा केवल हाईवे ब्रेक-पॉइंट नहीं बल्कि आधुनिक पर्यटन मानकों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा एक बड़ा परिसर होगा. सात एकड़ भूमि पर फैला यह परिसर यात्रियों को आराम, मनोरंजन और सुरक्षित रुकने की सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराएगा. एशिया के महत्वपूर्ण ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर इसकी स्थिति इसे और भी महत्वपूर्ण बनाती है.

दो चरणों में तैयार होगी पूरी परियोजना

परियोजना का निर्माण दो फेज में हो रहा है. पहले चरण में मुख्य भवन, फूड कोर्ट, बैठने की जगह, इनडोर स्पोर्ट्स एरिया और अन्य बुनियादी सुविधाओं का काम शामिल है. डीएम सवर्न कुमार के अनुसार पहला चरण अगले आठ महीनों में पूरा होने की संभावना है. इसके बाद दूसरे चरण में अतिरिक्त सुविधाएँ जोड़कर प्लाज़ा को और विस्तृत रूप दिया जाएगा.

29.53 करोड़ की लागत, 24 महीने की समयसीमा

परियोजना के लिए पर्यटन विभाग की सात एकड़ भूमि निर्धारित की गई है. अगस्त 2024 में चारदीवारी और मिट्टी भराई के लिए टेंडर जारी किया गया था. इसके बाद मुख्य भवन निर्माण के लिए 29.53 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई. मुख्य भवन पर लगभग 7.38 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. पूरी परियोजना को 24 महीने के भीतर पूरा करना अनिवार्य है ताकि यात्री जल्द सुविधा का लाभ उठा सकें.

फूड कोर्ट से ई-चार्जिंग तक मिलेगी सुविधा

सर्विस प्लाज़ा यात्रियों के लिए एक नया अनुभव लेकर आएगा. फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट और इनडोर स्पोर्ट्स इसे सिर्फ एक आराम स्थल नहीं बल्कि एक मिनी-डेस्टिनेशन बना देंगे. अगले चरण में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन और फ्यूल सेंटर भी तैयार किया जाएगा. इसके विकसित होने से यह पूरा इलाका एक महत्वपूर्ण ट्रांजिट हब बन सकता है.

स्थानीय लोगों के लिए भी खुलेगा अवसर

सर्विस प्लाज़ा का विकास सिर्फ यात्रियों ही नहीं बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी बड़ा अवसर साबित होगा. इससे रोजगार, छोटे व्यवसाय और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. अधिकारियों का मानना है कि भविष्य में यह प्लाज़ा कोसी क्षेत्र की एक नई पहचान बन सकता है.

इसे भी पढ़ें-बिहार में अवैध बालू–जमीन कारोबार पर होगा कड़ा प्रहार, ईओयू ने बनाई विशेष एसटीएफ

इसे भी पढ़ें- इंडिगो पर बढ़ी सख्ती, DGCA ने सीइओ को किया तलब; उड़ान रद्दीकरण पर विशेष निगरानी दल नियुक्त

इसे भी पढ़ें-सम्राट चौधरी की दो-टूक—बिहार में गुंडा बैंक की दुकान अब बंद; सूदखोरों पर जल्द होगी कार्रवाई

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
fog
13 ° C
13 °
13 °
100 %
0kmh
0 %
Wed
24 °
Thu
25 °
Fri
25 °
Sat
26 °
Sun
25 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here