12.1 C
Delhi
Wednesday, December 17, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Arunachal Pradesh Accident : अरुणाचल प्रदेश में बड़ा हादसा; ट्रक गहरी खाई में गिरा, असम के 18 मजदूरों की मौत, 3 लापता

Arunachal Pradesh Accident :अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें असम के 18 मजदूरों की मौत हो गई. ट्रक खाई में गिर गया और तीन मजदूर अब भी लापता हैं. मृतकों और घायलों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुआवजे की घोषणा की.

Arunachal Pradesh Accident : अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा सामने आया, जहां सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से भरा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सैकड़ों फीट गहरी खाई में गिर गया. इस दर्दनाक दुर्घटना में असम के 18 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन मजदूरों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. हादसा अत्यंत दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में घटित हुआ, जिससे राहत कार्यों में भी काफी मुश्किलें सामने आईं.

12 किलोमीटर दूर हुई घटना, बचा एक ही मजदूर

रक्षा मंत्रालय के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि यह घटना 8 दिसंबर को हयूलियांग–चागलागम रोड पर हुई. यह क्षेत्र घने जंगलों और खड़ी पहाड़ियों के कारण बेहद मुश्किल माना जाता है.

ट्रक में असम के तिनसुकिया जिले के कुल 22 मजदूर सवार थे, जो एक निर्माण परियोजना पर काम कर रहे थे. वाहन सड़क से करीब 1000 फीट गहरी खाई में गिर गया.

हादसे की जानकारी शुरू में किसी स्थानीय एजेंसी, ठेकेदार या ग्रामीणों को नहीं थी. दुर्घटना का पता तब चला जब एकमात्र जीवित बचे मजदूर ने किसी तरह ऊपर पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई. इसके बाद स्थानीय प्रशासन, पुलिस और सैन्य टीमें तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुईं.

अब तक 18 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि तीन मजदूरों की तलाश अब भी जारी है.

पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों–घायलों के लिए सहायता की घोषणा

दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया. पीएमओ ने एक्स पर लिखे संदेश में कहा कि अंजॉ जिले में हुई इस घटना ने सभी को व्यथित किया है.

प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिवारों को अपनी संवेदनाएं प्रेषित कीं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
सरकार की ओर से सहायता की घोषणा करते हुए बताया गया:

  • PMNRF से प्रत्येक मृतक के परिजन को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे.
  • घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

सरकार ने स्थानीय प्रशासन को राहत और बचाव कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश भी जारी किए हैं.

छात्रावास निर्माण के लिए अरुणाचल पहुंचे थे मजदूर

तिनसुकिया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मयंक कुमार ने बताया कि मृत और लापता सभी मजदूर अरुणाचल प्रदेश में एक छात्रावास निर्माण परियोजना के लिए भेजे गए थे.
क्षेत्राधिकारी जयदीप राजक ने कहा कि उनकी टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है और शुरुआती जानकारी से साफ है कि मजदूर एक निजी ठेकेदार के लिए काम कर रहे थे.

मौसम और इलाके की कठिन स्थिति के कारण बचाव अभियान चुनौतीपूर्ण है, लेकिन पुलिस व प्रशासनिक टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं. हयूलियांग के एडीसी और अंजॉ के एसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं और अभियान की निगरानी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-गोवा नाइट क्लब अग्निकांड; दोनों मालिकों का पासपोर्ट रद्द, विदेश भागे आरोपियों की घर वापसी आसान

इसे भी पढ़ें-गोवा के नाइटक्लब में सिलेंडर विस्फोट, 23 लोगों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से भी मरे

इसे भी पढ़ें-चार गिरफ्तार, मालिकों और अधिकारियों पर भी लटक रही कार्रवाई की तलवार

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
fog
14 ° C
14 °
14 °
100 %
0kmh
0 %
Tue
14 °
Wed
24 °
Thu
25 °
Fri
25 °
Sat
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here