Bhagalpur : मुंगेर जिले के असरगंज मोड़ के पास गुरुवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो पर जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें ऑटो सवार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर सूचना पाते ही परिजन पहुंचे और घायल छात्र को तुरंत असरगंज अस्पताल ले जाया गया.
इलाज के दौरान छात्र की मौत
असरगंज अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छात्र को भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान छात्र धीरज कुमार ने दम तोड़ दिया. मृतक आठवीं कक्षा का छात्र था और वह भागलपुर जिले के धंधी बेराली गांव का निवासी था.
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने कहा कि दुर्घटना की जांच जारी है और ट्रक चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-टीएमबीयू ने स्नातक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी, 15 दिसंबर से भरे जाएंगे फॉर्म

