Bhagalpur News : रेफरल अस्पताल सुलतानगंज में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब दो अज्ञात युवक एएनएम की उपस्थिति पंजी की तस्वीर लेने लगे. अस्पताल कर्मियों ने जब इसका कारण पूछा और विरोध किया तो दोनों युवक उत्तेजित हो गए और परिसर में हंगामा करने लगे. मौजूद कर्मचारियों के अनुसार दोनों युवक नशे की हालत में थे और किसी एएनएम के बारे में पूछताछ कर रहे थे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसी दौरान युवकों ने उपस्थिति रजिस्टर की फोटो खींचने की कोशिश की, जिसे लेकर कर्मचारियों ने आपत्ति जताई. विरोध होते ही दोनों युवक शोर-शराबा करने लगे. चिकित्सकों ने स्थिति संभालने का प्रयास किया, लेकिन वे शांत होने को तैयार नहीं थे.
स्थिति बिगड़ती देख अस्पताल प्रबंधक रमन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और पूछताछ की. साथ ही डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों युवक बाइक से फरार हो गए. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि युवक स्वयं को दिलगौरी निवासी बता रहे थे और मामले को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है.
इधर, रेफरल अस्पताल सुलतानगंज में एक अन्य घटना में नौ माह के एक बच्चे की मौत हो गई. परिजनों के अनुसार कोलगामा निवासी सोहित कुमार का पुत्र सिमांत कुमार सोमवार तक स्वस्थ था, लेकिन देर रात अचानक उसे तेज बुखार हो गया. पहले स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया, पर स्थिति बिगड़ने पर उसे रेफरल अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें-मुख्य पार्षद ने थामा गरीब बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा, निजी खर्च से मिल रही मदद

