Jio Recharge : लंबी वैधता वाले मोबाइल रिचार्ज प्लान की तलाश करने वाले यूजर्स के लिए रिलायंस जियो ने एक किफायती विकल्प पेश किया है. यह प्लान खास उन लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिन्हें मोबाइल डेटा की जरूरत कम होती है और प्राथमिक उपयोग कॉलिंग तक सीमित रहता है.
कॉलिंग और SMS पर फोकस वाला पैक
रिलायंस जियो के ₹1,748 के प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को पूरे 336 दिनों की वैधता दी जा रही है. इस दौरान लोकल और एसटीडी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा पूरे वैधता काल में कुल 3,600 SMS भी शामिल हैं. इस पैक में इंटरनेट डेटा नहीं दिया गया है, लेकिन जरूरत पड़ने पर यूजर अलग से डेटा ऐड-ऑन ले सकते हैं.
किन यूजर्स के लिए ज्यादा उपयोगी
यह रिचार्ज प्लान उन लोगों के बीच ज्यादा पसंद किया जा रहा है, जो घर या दफ्तर में वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं. सीनियर सिटिजन और सेकेंडरी मोबाइल नंबर रखने वाले यूजर्स के लिए भी यह पैक सुविधाजनक माना जा रहा है, क्योंकि लंबी वैधता के चलते बार-बार रिचार्ज कराने की परेशानी नहीं रहती.
अतिरिक्त डिजिटल सुविधाएं
कॉलिंग और SMS के अलावा इस प्लान के साथ जियो टीवी और जियो क्लाउड जैसी बेसिक डिजिटल सर्विसेज की सुविधा भी मिलती है, जिससे यूजर्स को बिना अतिरिक्त खर्च के मनोरंजन और स्टोरेज का लाभ मिलता है.
एयरटेल से सीधी तुलना
जियो के इस ऑफर के जवाब में एयरटेल ने भी कॉलिंग-ओनली कैटेगरी में एक प्लान उपलब्ध कराया है. एयरटेल का यह पैक ₹1,849 का है, जिसकी वैधता 365 दिनों की है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 3,600 SMS के साथ स्पैम अलर्ट, फ्री हेलो ट्यून और कुछ अतिरिक्त डिजिटल टूल्स की सुविधा दी जाती है.
किस प्लान में है ज्यादा फायदा
कम कीमत में लंबी वैधता चाहने वालों के लिए जियो का ₹1,748 वाला प्लान अधिक किफायती नजर आता है. वहीं, पूरे 365 दिनों की वैधता और अतिरिक्त फीचर्स को प्राथमिकता देने वाले यूजर्स के लिए एयरटेल का विकल्प भी उपयोगी साबित हो सकता है.
इसे भी पढ़ें-Apple iPhone 16 Pro पर Flipkart की बड़ी डील, कीमत में जबरदस्त गिरावट
इसे भी पढ़ें-एक्टिव सिम के बिना अब नहीं चलेगा WhatsApp–Telegram, 90 दिनों में लागू होंगे नए नियम
ध्यान रहे : इन पैक्स की शर्तें और कीमत किसी भी समय बदल सकती हैं. इसलिए कोई भी रिचार्ज प्लान लेने से पहले आधिकारिक वेबसाइट या ऐप से अपडेट और वैधता की पुष्टि कर लेना जरूरी है.

