Bhagalpur News : नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स की लंबित वसूली को लेकर कड़ा कदम उठाया है. लंबे समय से टैक्स नहीं चुकाने वाले 35 बड़े बकायेदारों को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया गया है. इन सभी पर मिलाकर करीब 26.9 लाख रुपये का टैक्स बकाया बताया गया है.
नगर निगम के अनुसार, सबसे अधिक बकायेदार वार्ड संख्या 13 से सामने आए हैं, जहां छह लोगों पर टैक्स बकाया है. इसके अलावा वार्ड 12, 19 और 41 में तीन-तीन बड़े बकायेदार चिन्हित किए गए हैं. बकायेदारों की सूची में बौसी रोड स्थित एक परिवार पर सबसे अधिक, लगभग ढाई लाख रुपये का होल्डिंग टैक्स बकाया है.
ब्याज माफी का अवसर, मूल राशि जमा करने की छूट
होल्डिंग टैक्स एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर अमित श्रीवास्तव ने बताया कि बकायेदारों को एक मौका देते हुए पुराने ब्याज को माफ कर दिया गया है. इस छूट के तहत अब केवल मूल टैक्स राशि जमा कर बकाया समाप्त किया जा सकता है. नोटिस प्राप्त करने वालों में कई नामी व्यवसायी भी शामिल हैं.
न जमा करने पर कानूनी कार्रवाई तय
नगर निगम ने साफ कर दिया है कि नोटिस और ब्याज माफी की सुविधा के बाद भी यदि टैक्स जमा नहीं किया गया, तो संबंधित बकायेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. निगम का कहना है कि राजस्व वसूली में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में विशेष केंद्रीय कारा में सुधार कार्य को हरी झंडी, 2.48 करोड़ से कई वार्डों का होगा कायाकल्प

