Bihar crime : जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के मिश्रबिगहा गांव में शनिवार को एक खौफनाक घटना सामने आई. यहां जमीन को लेकर चल रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और एक बेटे ने अपने पिता को गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल पिता राजू कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया.
क्या है विवाद की वजह?
मिश्रबिगहा गांव के राजू कुमार ने दो शादियां की हैं. विवाद का मुख्य कारण जमीन से जुड़ा था. आरोपी रितेश कुमार, राजू की पहली पत्नी का बेटा, पिछले दो महीनों से जमीन को लेकर पिता से भिड़ता रहा. यही तकरार शनिवार को खतरनाक रूप ले गया.
ताबड़तोड़ गोलियां चलीं
घटना के समय राजू कुमार अपने खलिहान में काम कर रहे थे. इसी दौरान रितेश और उसका भाई रौशन वहां पहुंचे और कहासुनी शुरू कर दी. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों बेटों ने राजू कुमार पर चार गोलियां दाग दीं. गोली लगते ही वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े और आरोपी फरार हो गए.
गंभीर हालत में पटना रेफर
गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. घायल राजू कुमार को तुरंत जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर पाई और उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.
पुलिस की कार्रवाई
काको थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि यह पूरी घटना जमीन विवाद से जुड़ी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद मिश्रबिगहा गांव में तनाव का माहौल है और ग्रामीण और परिवार में रोष व्याप्त है.
इसे भी पढ़ें-लूट-छिनतई और गोलीबारी में शामिल अपराधी गिरफ्तार, नाथनगर पुलिस को बड़ी सफलता
इसे भी पढ़ें-दिल्ली के कालकाजी में दर्दनाक घटना, मां ने दो बेटों संग दी जान, सामने आया चौंकाने वाला कारण

