Madhuri Dixit : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने हाल ही में अपने लंबे करियर और भविष्य की योजनाओं पर खुलकर बात की. चार दशकों से अधिक समय तक इंडस्ट्री में काम कर चुकी माधुरी ने डायरेक्टर और फिल्मी अनुभव के बारे में अपने विचार साझा किए.
डायरेक्टर के लिए भविष्य में कदम…
माधुरी दीक्षित(Madhuri Dixit) ने कहा कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कई निर्देशकों के साथ काम किया और उनसे बहुत कुछ सीखा. उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल वह डायरेक्टर के लिए तैयार नहीं हैं. “शायद भविष्य में मैं इसे अपनाऊंगी, लेकिन अभी यह सही समय नहीं है,” माधुरी ने कहा.
शुरुआती फिल्मों और इंडस्ट्री के बदलते माहौल की यादें
अपनी शुरुआती फिल्मों जैसे ‘अबोध’ और ‘मिसेज देशपांडे’ का जिक्र करते हुए माधुरी ने बताया कि उस समय फिल्म सेट्स पर काम करने का माहौल आज के मुकाबले काफी अलग था. केवल कुछ बड़े प्रोड्यूसर और संगठित टीम ही पूरी तरह से तैयारी के साथ शूट करते थे. बाकी सेट्स में कलाकारों को परिस्थितियों के अनुसार काम करना पड़ता था और अधिकतर चीजें स्पॉन्टेनिटी पर आधारित होती थीं.
इंडस्ट्री में आए बदलाव
माधुरी ने कहा कि अब फिल्म सेट्स पर प्रोफेशनलिज्म और सुविधाएं काफी बेहतर हो गई हैं. स्क्रिप्ट पहले मिलती है, हर शॉट के बाद आराम और तैयारी के लिए समय और जगह रहती है. उन्होंने बताया कि पहले धूप में शूटिंग करना आम था और कलाकारों को छाता लेकर काम करना पड़ता था. आज रोल के लिए रीडिंग, लुक और तैयारी पहले से तय रहते हैं.
अनुभव से मिली सीख
माधुरी दीक्षित(Madhuri Dixit) ने यह भी बताया कि उनके करियर में हर फिल्म, निर्देशक और सह-कलाकार ने उन्हें सीखने का मौका दिया. यही वजह है कि भविष्य में डायरेक्शन का विकल्प उनके लिए आकर्षक है. उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल वह डायरेक्टर में कदम नहीं रख रही हैं, लेकिन भविष्य में यह विकल्प हमेशा उनके लिए खुला रहेगा.
इसे भी पढ़ें-युवराज सिंह, नेहा शर्मा, सोनू सूद समेत कई हस्तियों पर ED की बड़ी कार्रवाई; करोड़ों की संपत्ति जब्त
इसे भी पढ़ें-रिकॉर्डतोड़ कमाई पर अक्षय खन्ना ने दिया सबसे शांत रिएक्शन, 3 शब्दों में कही बात

