Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. उनके दिल्ली जाने के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. माना जा रहा है कि इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हो सकती है. इसके अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन नबीन से भी उनकी भेंट की संभावना जताई जा रही है.
दिल्ली में करा सकते हैं स्वास्थ्य जांच
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस यात्रा के दौरान अपनी नियमित स्वास्थ्य जांच भी करा सकते हैं. इससे पहले भी वे दिल्ली आकर चिकित्सीय परीक्षण करा चुके हैं. आंखों से जुड़ी समस्या को लेकर उन्होंने पूर्व में दिल्ली में ही सर्जरी कराई थी. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी वे एम्स, दिल्ली में रूटीन चेकअप करवा सकते हैं.
प्रधानमंत्री से मुलाकात के कयास
राजनीतिक दृष्टि से भी यह दौरा अहम माना जा रहा है. हाल ही में नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी ने पहले ही कई संकेत दिए थे. अब दिल्ली दौरे के दौरान दोनों नेताओं की संभावित मुलाकात को लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं.
फिलहाल मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन उनके दिल्ली प्रवास पर सभी की नजर बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें-बिहार में पारा गिरा, पटना-साउथ जिलों में शीतलहर और कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी

