Patna News : NHAI की ओर से प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य को सुरक्षित और तेज़ी से पूरा करने के उद्देश्य से शिवाला चौक–कन्हौली मार्ग पर 18 दिसंबर 2025 से 15 जुलाई 2026 तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा. इस संबंध में दानापुर के अनुमंडल पदाधिकारी ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं. प्रशासन का कहना है कि निर्माण के दौरान दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए यह फैसला आवश्यक है.
स्कूल-कॉलेज के समय में मिलेगी सीमित राहत
इस मार्ग पर कई स्कूल और कॉलेज स्थित होने के कारण छात्रों और शिक्षकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आंशिक छूट दी गई है. तय निर्देशों के अनुसार सुबह 7:30 बजे से 8:30 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक सीमित समय के लिए वाहनों का परिचालन जारी रहेगा. प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि आवश्यकता पड़ने पर इन समय-सीमाओं में बदलाव किया जा सकता है.
आरा–पटना के लिए तय हुए वैकल्पिक मार्ग
यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रशासन ने आरा से पटना के बीच कई वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए हैं. इनमें आरा–बिहटा चौक–मनेर–दानापुर कैंट–पटना और आरा–बिहटा चौक–मनेर–शेरपुर–छितनावां–उसरी बाजार–शिवाला–पटना प्रमुख रूप से शामिल हैं. छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग वैकल्पिक रास्ते भी चिन्हित किए गए हैं.
प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए तय रूट का ही उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें. अधिकारियों का कहना है कि जनता के सहयोग से ही यह निर्माण कार्य समय पर पूरा होगा और भविष्य में बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी.
इसे भी पढ़ें-इंटर स्टेट AK-47 तस्करी मामले में बड़ी गिरफ्तारी; सप्लायर पटना से गिरफ्तार

