Bihar News : बिहार के शेखपुरा टाउन थाना क्षेत्र के खांडपर मोहल्ले में बंद कमरे में बोरसी जलाने से उठे धुएं के कारण एक महिला और उसके दो बेटे बेहोश हो गए. तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज सदर अस्पताल शेखपुरा में जारी है.
घटना कटराचौक के महादलित मोहल्ला निवासी स्वर्गीय पोपट दास की पत्नी 45 वर्षीय पुतुल देवी और उनके दो पुत्र 20 वर्षीय रोशन कुमार तथा 17 वर्षीय राकेश कुमार के साथ हुई. तीनों खांडपर स्थित गोला रोड निवासी हीरा साव के मकान में किराये पर रहते थे और उनकी मनिहारी दुकान में काम करते थे.
बताया गया कि ठंड से बचाव के लिए कमरे में बोरसी जलाई गई थी. दरवाजा बंद होने के कारण धुआं कमरे में भर गया और दम घुटने से मां और दोनों बेटे बेहोश हो गए. काफी देर तक दुकान नहीं पहुंचने और फोन कॉल रिसीव नहीं होने पर दुकान मालिक को अनहोनी की आशंका हुई.
सूचना मिलने पर टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर तीनों को बाहर निकाला. इसके बाद सभी को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें-15 जुलाई 2026 तक शिवाला–कन्हौली रोड रहेगा बंद, स्कूल समय में मिलेगी आंशिक छूट, निर्देश जारी

