UP Cold Wave Alert : उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. कई इलाकों में हालात ऐसे बन गए हैं कि सुबह के वक्त सड़कों पर कुछ मीटर आगे देख पाना भी मुश्किल हो गया. भारतीय मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के लिए घने कोहरे और शीत दिवस को लेकर कड़ी चेतावनी जारी की है.
23 शहरों में रेड, 31 में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 23 शहरों में घने कोहरे का रेड अलर्ट और 31 शहरों में ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है. इसके साथ ही शनिवार को 20 जिलों में शीत दिवस बने रहने की संभावना जताई गई है. पश्चिमी यूपी के मेरठ में न्यूनतम तापमान गिरकर 5.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम स्तर है. मेरठ और इटावा में सर्दी का असर सबसे ज्यादा महसूस किया गया.
शून्य दृश्यता से यातायात प्रभावित
शुक्रवार सुबह प्रदेश के पांच प्रमुख केंद्रों पर दृश्यता शून्य दर्ज की गई, जिससे सड़क और हवाई यातायात पर गहरा असर पड़ा. बरेली, गोरखपुर, कुशीनगर और कानपुर में हालात सबसे ज्यादा खराब रहे. बहराइच, लखनऊ एयरपोर्ट, फतेहगढ़, कानपुर शहर और हरदोई में दृश्यता घटकर करीब 20 मीटर तक सिमट गई.
तापमान सामान्य से काफी नीचे
तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है. सुलतानपुर में अधिकतम तापमान केवल 13.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 8 डिग्री से ज्यादा कम है. बहराइच में अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दिन में भी ठंड का असर बना रहने से लोग घरों में रहने को मजबूर दिखे.
शीतलहर और पाले से बढ़ी मुश्किलें
प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर के साथ पाला गिरने की स्थिति बनने लगी है. बर्फीली हवाओं की वजह से गलन और ठिठुरन चरम पर पहुंच गई है. मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को भी कई जिलों में रेड अलर्ट जारी रह सकता है.
जेट स्ट्रीम का असर, गलन बनी खतरनाक
जेट स्ट्रीम की ऊंचाई में गिरावट के चलते कश्मीर से लेकर बिहार तक ठंड का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में सुबह से ही गलन शुरू हो जाती है, जो शाम तक और तीखी हो जाती है. बीते दो दिनों से लगातार घना कोहरा छाए रहने के कारण दृश्यता शून्य तक पहुंच रही है, जिसे मौसम विशेषज्ञ बेहद खतरनाक स्थिति मान रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-ट्रेनों का किराया बढ़ा; 26 दिसंबर से नई दरें लागू, यात्रियों की जेबें होंगी भारी!
इसे भी पढ़ें-सरपंच पद के लिए 10वीं पास अनिवार्यता फिर प्रस्तावित, शिक्षा की शर्त बहाल करने की तैयारी

