STET Result 2025 Soon: माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परिणाम जारी करने की प्रक्रिया तेज कर दी है. परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी काफी समय से नतीजों की प्रतीक्षा कर रहे हैं. बोर्ड के अनुसार, रिजल्ट घोषित होते ही उम्मीदवार इसे आधिकारिक पोर्टल bsebstet.org पर ऑनलाइन देख सकेंगे. ऑफलाइन या किसी अन्य माध्यम से परिणाम जारी नहीं किया जाएगा.
कैसे मिलेगी रिजल्ट की जानकारी?
परिणाम देखने के लिए अभ्यर्थियों को लॉगिन करते समय अपना आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. सही विवरण भरने के बाद ही स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
कितने अंक पर होंगे पास
STET परीक्षा में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी है. वहीं, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार कट-ऑफ में छूट मिलेगी. सफल उम्मीदवारों को शिक्षक पात्रता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, जो बिहार के सरकारी विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक शिक्षक नियुक्ति के लिए आवश्यक दस्तावेज होगा.
STET 2025 रिजल्ट देखने की प्रक्रिया
- आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org खोलें.
- होमपेज पर STET 2025 रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
- आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें.
- सबमिट करते ही स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- भविष्य के लिए रिजल्ट डाउनलोड कर सुरक्षित रखें.
इसे भी पढ़ें-DRDO में टेक्निकल कैडर की भर्ती, ऑनलाइन आवेदन जारी; जानें कितनी होगी सैलरी?

