Bengal Chunav 2026: केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह सोमवार शाम पश्चिम बंगाल पहुंचे. वह शाम करीब 7:25 बजे दमदम एयरपोर्ट पर उतरे, जहां से सीधे कोलकाता के मुरलीधर लेन स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे. कार्यालय के बाहर मौजूद बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए उनका स्वागत किया और उनकी गाड़ी पर फूल बरसाए.
संगठन की स्थिति पर समीक्षा बैठक
भाजपा सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान बंगाल में पार्टी की संगठनात्मक मजबूती और आगामी विधानसभा चुनाव 2026 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. प्रदेश नेतृत्व के साथ बैठकों में बूथ स्तर से लेकर शीर्ष स्तर तक की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.
পশ্চিমবঙ্গ বিজেপির প্রদেশ কার্যালয়ের আগমন কেন্দ্রীয় স্বরাষ্ট্রমন্ত্রী শ্রী @AmitShah জীর। তাকে স্বাগত জানাচ্ছেন বিজেপির সকল স্তরের কার্যকর্তারা। https://t.co/nZxykG2buW
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) December 29, 2025
मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस और अहम मुलाकातें
दौरे के दूसरे दिन अमित शाह के कोलकाता में संवाददाता सम्मेलन करने की संभावना है. इसके अलावा वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पदाधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक करेंगे. भाजपा के विधायक, सांसद और कोलकाता नगर निगम के पार्षदों के साथ भी अलग-अलग बैठकें तय मानी जा रही हैं.
पार्टी नेताओं का कहना है कि इन बैठकों में चुनावी रोडमैप, संगठन विस्तार और जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाने पर विशेष जोर रहेगा. अमित शाह का यह दौरा बंगाल की सियासत में भाजपा के अगले कदमों के लिहाज से अहम माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-यात्री दबाव को देख बढ़ाई जाएगी हावड़ा स्टेशन की टर्मिनल क्षमता, 2030 तक दोगुना होगा संचालन

