BPSC AEDO Exam Postponed: बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) की लिखित परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा की है. यह परीक्षा विज्ञापन संख्या 87/2025 के तहत आयोजित की जा रही थी. आयोग ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर नोटिस जारी कर बताया कि 10 जनवरी 2026 से 16 जनवरी 2026 तक प्रस्तावित परीक्षाएं अब निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं होंगी.
14 जनवरी को छोड़कर सभी परीक्षाएं रद्द

बीपीएससी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि 14 जनवरी 2026 को होने वाली परीक्षा को छोड़कर बाकी सभी तिथियों की परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है. आयोग के अनुसार, परीक्षा का दोबारा आयोजन किया जाएगा और इसकी नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी.
परीक्षा स्थगन का कारण नहीं किया गया स्पष्ट
परीक्षा रद्द किए जाने के पीछे क्या वजह है, इसे लेकर आयोग ने फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की है. हालांकि, बीपीएससी ने यह जरूर कहा है कि नई परीक्षा तिथि की घोषणा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर समय पर प्रकाशित की जाएगी.
अभ्यर्थियों में बढ़ी असमंजस की स्थिति
अचानक परीक्षा स्थगित होने से अभ्यर्थियों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है. अब उम्मीदवारों की नजर आयोग की वेबसाइट पर है, जहां से उन्हें पुनः परीक्षा तिथि और आगे की प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी मिलने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें-जमुई में बड़ा रेल हादसा, सिमुलतला के पास सीमेंट लदी मालगाड़ी पलटी, 5 डिब्बे नदी में गिरे
इसे भी पढ़ें-जमुई में बड़ा रेल हादसा, सिमुलतला के पास सीमेंट लदी मालगाड़ी पलटी, 5 डिब्बे नदी में गिरे

