13.1 C
Delhi
Wednesday, December 31, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar Police Result 2025 Declared : बिहार पुलिस चालक सिपाही परीक्षा के नतीजे जारी, 1 ट्रांसजेंडर भी उत्तीर्ण, कब होगा फिजिकल टेस्ट?

Bihar Police Result 2025 Declared : बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. लिखित परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को सफलता मिली है और अब चयन प्रक्रिया अगले चरण में पहुंच गई है. उत्तीर्ण उम्मीदवारों को आगामी महीनों में शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होना होगा.

Bihar Police Result : केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम सार्वजनिक कर दिया है. इस चरण में कुल 15,516 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है. अब चयन प्रक्रिया के तहत इन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होना होगा, जिसका आयोजन अगले वर्ष मार्च महीने में किया जा सकता है.

सफल घोषित उम्मीदवारों में पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या सबसे अधिक

सफल घोषित उम्मीदवारों में पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या सबसे अधिक रही है. सूची के अनुसार 15,054 पुरुष, 461 महिला और एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है. चयनित सूची में विशेष श्रेणियों से आने वाले अभ्यर्थी भी शामिल हैं, जिनमें 86 गोरखा समुदाय के उम्मीदवार और 101 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित हैं.

हजारों पदों के लिए चली थी भर्ती प्रक्रिया

यह भर्ती अभियान बिहार पुलिस और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में चालक सिपाही के कुल 4,361 रिक्त पदों को भरने के उद्देश्य से चलाया गया था. इन पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में 1,16,534 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिससे प्रतियोगिता काफी कड़ी रही.

आवेदन और परीक्षा का पूरा ब्यौरा

चालक सिपाही भर्ती के लिए केंद्रीय चयन पर्षद ने जुलाई 2025 में अधिसूचना जारी की थी. इसके बाद ऑनलाइन माध्यम से 1,64,168 आवेदन स्वीकार किए गए. इनमें से योग्य पाए गए 1,16,534 अभ्यर्थियों ने 10 दिसंबर को राज्यभर में निर्धारित केंद्रों पर लिखित परीक्षा दी थी. सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई गई.

Bihar Driver Constable Result 2025 

विवरणजानकारी
परीक्षा अथॉरिटीसेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल्स (CSBC), बिहार
विज्ञापन संख्या02/2025
पद का नामड्राइवर कांस्टेबल (बिहार पुलिस एवं BSAP)
कुल वैकेंसी4,361
लिखित परीक्षा तिथि10 दिसंबर 2025
रिजल्ट जारी होने की तिथि30 दिसंबर 2025
शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार15,516
अगला चरणफिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
आधिकारिक वेबसाइटcsbc.bihar.gov.in

18 उम्मीदवारों की कॉपियां अमान्य

परीक्षा के दौरान अनुचित गतिविधियों में शामिल पाए गए कुछ अभ्यर्थियों को परिणाम से बाहर कर दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने, उत्तर पुस्तिका में गड़बड़ी या रोल नंबर और प्रश्न पुस्तिका के गलत विवरण के कारण 18 उम्मीदवारों की कॉपियां अमान्य कर दी गईं.

आरक्षण के आधार पर पदों का विभाजन

कुल 4,361 पदों में से 1,772 पद अनारक्षित वर्ग के लिए तय किए गए हैं. अनुसूचित जाति के लिए 632, अनुसूचित जनजाति के लिए 24, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 757 और पिछड़ा वर्ग के लिए 492 पद निर्धारित हैं. वहीं पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 248 पद सुरक्षित रखे गए हैं. शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी.

बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल रिजल्ट 2025 कैसे डाउनलोड करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर उपलब्ध Bihar Police सेक्शन पर क्लिक करें.
  • Bihar Police Driver Constable Written Exam Result / PET Result” लिंक पर क्लिक करें.
  • रिजल्ट PDF नई विंडो में ओपन होगा.
  • Ctrl + F दबाकर अपना Roll Number सर्च करें.
  • भविष्य के उपयोग के लिए रिजल्ट PDF को डाउनलोड और सेव कर लें.

इसे भी पढ़ें-2 जनवरी की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड 

इसे भी पढ़ें-नाबार्ड ने निकाली वेकेंसी; 44 पद, ₹70,000 सैलरी – ऐसे करें Apply

इसे भी पढ़ें-बिहार STET 2025 रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
18 ° C
18 °
18 °
55 %
2.6kmh
0 %
Wed
22 °
Thu
24 °
Fri
24 °
Sat
25 °
Sun
24 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here