13.1 C
Delhi
Wednesday, December 31, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

New Year 2026 : नये साल के पहले दिन इस शुभ स्तोत्र का पाठ करें, धन-संपत्ति और सुख-समृद्धि बनी रहेगी

New Year 2026 : नए साल 2026 की शुरुआत गुरु प्रदोष व्रत से हो रही है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा विशेष रूप से शुभ मानी जाती है. भक्ति भाव से व्रत और स्तोत्र का पाठ करने से घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

New Year 2026: वैदिक पंचांग के अनुसार, नए साल की शुरुआत पौष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी से हो रही है. यह दिन गुरुवार को पड़ रहा है, इसलिए इसे विशेष रूप से गुरु प्रदोष व्रत कहा जाता है. इस अवसर पर भगवान शिव और माता पार्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है और श्रद्धालु व्रत रखते हैं.

धार्मिक मान्यता है कि इस दिन किए गए उपासना से जीवन की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. साधक को हर प्रकार की कठिनाइयों और बाधाओं से मुक्ति मिलती है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है.

यदि आप नए साल के पहले दिन शिव और पार्वती की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो श्रद्धा भाव से पूजा करें. पूजा के दौरान भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए और इस दौरान विशेष स्तोत्र का पाठ करना लाभकारी माना गया है. इस विधि से जीवन में दरिद्रता और दुख दूर होते हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

शिव दरिद्रता नाशक स्तोत्र

जय देव जगन्नाथ, जय शंकर शाश्वत।
जय सर्व-सुराध्यक्ष, जय सर्व-सुरार्चित ! ।।
जय सर्व-गुणातीत, जय सर्व-वर-प्रद !
जय नित्य-निराधार, जय विश्वम्भराव्यय ! ।।
जय विश्वैक-वेद्येश, जय नागेन्द्र-भूषण !
जय गौरी पते शम्भो, जय चन्द्रार्ध-शेखर ! ।।
जय कोट्यर्क-संकाश, जयानन्त-गुणाश्रय !
जय रुद्र-विरुपाक्ष, जय चिन्त्य-निरञ्जन ! ।।
जय नाथ कृपा-सिन्धो, जय भक्तार्त्ति-भञ्जन !
जय दुस्तर-संसार-सागरोत्तारण-प्रभो ! ।।
प्रसीद मे महा-भाग, संसारार्त्तस्य खिद्यतः।
सर्व-पाप-भयं हृत्वा, रक्ष मां परमेश्वर ! ।।
महा-दारिद्रय-मग्नस्य, महा-पाप-हृतस्य च।
महा-शोक-विनष्टस्य, महा-रोगातुरस्य च।।
ऋणभार-परीत्तस्य, दह्यमानस्य कर्मभिः।
ग्रहैः प्रपीड्यमानस्य, प्रसीद मम शंकर ! ।।
फल-श्रुतिः
दारिद्रयः प्रार्थयेदेवं, पूजान्ते गिरिजा-पतिम्।
अर्थाढ्यो वापि राजा वा, प्रार्थयेद् देवमीश्वरम्।।
दीर्घमायुः सदाऽऽरोग्यं, कोष-वृद्धिर्बलोन्नतिः।
ममास्तु नित्यमानन्दः, प्रसादात् तव शंकर ! ।।
शत्रवः संक्षयं यान्तु, प्रसीदन्तु मम गुहाः।
नश्यन्तु दस्यवः राष्ट्रे, जनाः सन्तुं निरापदाः।।
दुर्भिक्षमरि-सन्तापाः, शमं यान्तु मही-तले।
सर्व-शस्य समृद्धिनां, भूयात् सुख-मया दिशः।।

दरिद्र दहन स्तोत्र

विश्वेश्वराय नरकार्णव तारणाय
कणामृताय शशिशेखरधारणाय ।
कर्पूरकान्तिधवलाय जटाधराय
दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥
गौरीप्रियाय रजनीशकलाधराय
कालान्तकाय भुजगाधिपकङ्कणाय ।
गंगाधराय गजराजविमर्दनाय
दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥
भक्तिप्रियाय भवरोगभयापहाय
उग्राय दुर्गभवसागरतारणाय ।
ज्योतिर्मयाय गुणनामसुनृत्यकाय
दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥
चर्मम्बराय शवभस्मविलेपनाय
भालेक्षणाय मणिकुण्डलमण्डिताय ।
मंझीरपादयुगलाय जटाधराय
दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥
पञ्चाननाय फणिराजविभूषणाय
हेमांशुकाय भुवनत्रयमण्डिताय ।
आनन्दभूमिवरदाय तमोमयाय
दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥
भानुप्रियाय भवसागरतारणाय
कालान्तकाय कमलासनपूजिताय ।
नेत्रत्रयाय शुभलक्षण लक्षिताय
दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥
रामप्रियाय रघुनाथवरप्रदाय
नागप्रियाय नरकार्णवतारणाय ।
पुण्येषु पुण्यभरिताय सुरार्चिताय
दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥
मुक्तेश्वराय फलदाय गणेश्वराय
गीतप्रियाय वृषभेश्वरवाहनाय ।
मातङ्गचर्मवसनाय महेश्वराय
दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥
वसिष्ठेन कृतं स्तोत्रं सर्वरोगनिवारणं ।
सर्वसंपत्करं शीघ्रं पुत्रपौत्रादिवर्धनम् ।
त्रिसंध्यं यः पठेन्नित्यं स हि स्वर्गमवाप्नुयात् ॥

इसे भी पढ़ें-नये साल के पहले माह में पड़ेंगे 3 बार प्रदोष व्रत, जानें तिथि, गुरु प्रदोष से मिलेगा विशेष आशीर्वाद

इसे भी पढ़ें-ग्रहों की चाल आज किसे देगी फायदा, किसे बरतनी होगी सावधानी—पढ़ें आज का राशिफल

इसे भी पढ़ें-आज पौष शुक्ल एकादशी, जानिए आज का शुभ-अशुभ समय और उपाय

Disclaimer: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं. HelloCities24 यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है. इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं. पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. HelloCities24 अंधविश्वास के खिलाफ है.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
18 ° C
18 °
18 °
55 %
2.6kmh
0 %
Wed
22 °
Thu
24 °
Fri
24 °
Sat
25 °
Sun
24 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here