24.1 C
Delhi
Wednesday, November 26, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar News: बक्सर में दरवाजे पर खड़े वार्ड पार्षद के पुत्र की गोली मारकर हत्या, मौके पर से 6 खोखे बरामद

Bihar News: बिहार के बक्सर में एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी और हत्यारा फरार हो गया. युवक घर के बाहर खड़ा था. घटना नवानगर थाना के केसठ गांव की है. मृतक अखिलेश तिवारी उर्फ मंडल तिवारी वार्ड पार्षद विद्यावती देवी का पुत्र है.

Bihar News: बिहार के बक्सर में घर के दरवाजे पर खड़े युवक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और हत्यार फरार हो गया. घटना नवानगर थाना के केसठ गांव की है. मृतक अखिलेश तिवारी उर्फ मंडल तिवारी वार्ड पार्षद विद्यावती देवी का पुत्र है. गोली लगने के बाद आनन फानन में इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी.

पुलिस ने छह खोखा किया बरामद

बुधवार की सुबह नावानगर के केसठ गांव में अपने दरवाजे पर खड़ा अखिलेश तिवारी उर्फ मंडल तिवारी को अपराधियों ने गोली मार दी. इलाज के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. वहीं, इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिली तो कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिसकर्मियों ने घटना की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने छह खोखा बरामद किया है. वहीं घटनास्थल पर डीएसपी ,नावानगर थाना पुलिस के अलावे सोनवर्षा, बासुदेवा थाना की पुलिस भी पहुंची.

मृतक की मां हैं वार्ड सदस्य

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की मां वार्ड सदस्य है. पुलिस हत्या के कारण की जांच कर रही है. गांव के लोगों के बीच आपसी विवाद में हत्या की चर्चा है. हालांकि, पुलिस जांच के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि युवक की हत्या क्यों की गयी. इधर, लोगों ने बताया कि युवक गोली लगने के बाद जिंदा था. उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इस दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
25 ° C
25 °
25 °
38 %
3.6kmh
1 %
Wed
24 °
Thu
26 °
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें