8.1 C
Delhi
Monday, January 26, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Aaj Bihar Ka Mausam: कड़कड़ाती ठंड का कहर! बिहार में तापमान तेजी से लुढ़का, कई जिलों में कोहरा और तेज हवा अलर्ट

Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है और कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10°C के करीब पहुंच चुका है. सुबह के समय घना कोहरा और दिन भर चल रही सर्द हवाओं ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. IMD ने अगले 48 घंटों तक विजिबिलिटी में गिरावट और तापमान में और कमी का अलर्ट जारी किया है.

Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में सर्दी का प्रभाव तेज होता जा रहा है. उत्तर भारत से लगातार पहुंच रही बर्फीली हवाओं ने तापमान में गिरावट तेज कर दी है, जिसके साथ सुबह-सुबह कोहरे की चादर ने लोगों की दिनचर्या प्रभावित की है. IMD पटना के ताज़ा पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में ठंड और भी तीखी हो सकती है तथा विजिबिलिटी घटकर केवल 100 मीटर तक पहुंचने की आशंका है.

सुबह घना कोहरा, कई जगह विजिबिलिटी 100–200 मीटर

पिछले 24 से 48 घंटों के दौरान पटना, खगड़िया, गोपालगंज, सारण, बेगूसराय, मधेपुरा, सुपौल, जहानाबाद और किशनगंज सहित 10 से अधिक क्षेत्रों में कोहरे की घनी परत सुबह के समय बनी रही. दृश्यता में भारी कमी के कारण सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ा. उत्तर-पूर्वी तथा उत्तरी बिहार के जिलों में विजिबिलिटी 100–200 मीटर के बीच रिकॉर्ड की गई, जिसके मद्देनज़र यात्रियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

इसे भी पढ़ेंराबड़ी देवी का सर्कुलर रोड आवास छीना, अब यहां रहेगा लालू परिवार

चार शहरों में न्यूनतम तापमान 10°C के आसपास — 48 घंटे बेहद अहम

ठंड का असर इस हद तक गहरा गया है कि कम से कम चार प्रमुख शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटों में न्यूनतम पारा और 1–3 डिग्री तक लुढ़क सकता है.

पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों तक पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, किशनगंज, औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, सासाराम और कैमूर जिलों के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा बने रहने की संभावना है. तेज हवा चलने के साथ सुबह और देर रात की ठंड और कड़ी महसूस होगी.

पटना में भी बढ़ेगी ठिठुरन — दिन में धूप, शाम के बाद तापमान नीचे

राजधानी पटना में इन दिनों सर्दी लगातार चढ़ान पर है. IMD ने संकेत दिया है कि शहर का न्यूनतम तापमान आने वाले दिनों में 1–2 डिग्री तक नीचे आ सकता है. हालांकि दोपहर में हल्की धूप की वजह से मौसम थोड़ा सहज रहेगा, लेकिन सूरज ढलते ही ठिठुरन में तेज़ इज़ाफ़ा महसूस होगा.
अधिकतम तापमान में फिलहाल परिवर्तन की उम्मीद कम है — जैसा कि मंगलवार को किशनगंज में सबसे अधिक 29°C दर्ज किया गया.

उत्तर-पश्चिमी हवाओं का दबदबा — सर्दी में लगातार बढ़ोतरी

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि पिछले दो दिनों से उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही सूखी और बेहद ठंडी हवाएं बिहार के तापमान को तेजी से नीचे ला रही हैं. वातावरण में नमी बढ़ने की वजह से रात और सुबह के समय कोहरा तेजी से बन रहा है.
बिहार इस समय उत्तर भारत की शीत लहर के प्रभाव में है और बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन कोहरे की तीव्रता बढ़ती रहेगी.

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2–3 दिन तक यही स्थिति बनी रहने की पूरी संभावना है — सुबह घना कोहरा, दिन में हल्की धूप और रात होते ही दुबारा कड़ाके की ठंड. गंगाई इलाकों में देर तक धुंध लगातार बनी रह सकती है, जबकि कई जगह सुबह हल्का से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में मंत्रियों को मिले पसंदीदा सरकारी बंगले, पूरी सूची जारी

भागलपुर–कोतवाली फोरलेन प्रोजेक्ट अटका, तकनीकी स्वीकृति रुकी तो रद्द करना पड़ा टेंडर

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
17 ° C
17 °
17 °
88 %
3.1kmh
0 %
Mon
25 °
Tue
26 °
Wed
25 °
Thu
26 °
Fri
24 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें