AIIMS Patna : बिहार में जले हुए मरीजों के इलाज को लेकर अब बड़ी राहत मिलने वाली है. एम्स पटना में एक नया विशेष चिकित्सा परिसर तैयार किया गया है, जिससे बर्न ट्रीटमेंट और प्लास्टिक सर्जरी की सुविधाएं राज्य के भीतर ही उपलब्ध हो सकेंगी. प्रस्तावित योजना के अनुसार यह केंद्र मार्च 2026 से सेवाएं देना शुरू कर सकता है.
इस नए चिकित्सा भवन को अत्याधुनिक तकनीक के साथ विकसित किया गया है. यहां भर्ती मरीजों के लिए 50 बेड की क्षमता रखी गई है, जिनमें से 12 बेड गंभीर स्थिति वाले मरीजों के लिए आईसीयू श्रेणी में होंगे. ऑपरेशन के लिए इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के मॉड्यूलर थिएटर बनाए गए हैं. इसके साथ स्किन स्टोरेज यूनिट, डर्माटोम सिस्टम और आधुनिक जल-आधारित थैरेपी सुविधाएं भी स्थापित की जा रही हैं.
घावों की सफाई सीधे हाथों के संपर्क के बिना होगी
इस सेंटर की खास तकनीक ऐसी होगी, जिसमें घावों की सफाई सीधे हाथों के संपर्क के बिना की जा सकेगी. इससे बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा कम होगा और मरीजों की रिकवरी प्रक्रिया तेज हो सकेगी. सर्जरी के दौरान हाई-रिजॉल्यूशन माइक्रोस्कोप का उपयोग किया जाएगा, जिससे ऑपरेशन अधिक नियंत्रित और सुरक्षित बनेंगे.
इलाज की सीमा नहीं, विकल्पों का विस्तार
यह सुविधा केवल बर्न इंजरी तक सीमित नहीं रहेगी. यहां सौंदर्य सुधार से जुड़ी सर्जरी के साथ-साथ कई जटिल प्लास्टिक सर्जिकल प्रक्रियाएं भी की जाएंगी. माइक्रोवैस्कुलर, एंडोस्कोपिक और लेजर आधारित उपचार तकनीकें इस सेंटर का हिस्सा होंगी, जिससे मरीजों को राज्य से बाहर रेफर करने की जरूरत कम होगी.
मरीज की पूरी रिकवरी पर ध्यान
यहां इलाज के साथ-साथ रिहैबिलिटेशन को भी प्राथमिकता दी जाएगी. नर्सिंग टीम के अलावा एनेस्थीसिया विशेषज्ञ, तकनीकी स्टाफ, फिजियोथेरेपी, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, सामाजिक सहयोग और पोषण संबंधी सेवाएं एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी. लक्ष्य मरीज को केवल स्वस्थ करना नहीं, बल्कि सामान्य जीवन में लौटने में मदद करना है.
मार्च 2026 से संचालन की तैयारी
विभाग की प्रमुख डॉ. वीणा सिंह के अनुसार भवन निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है और आवश्यक मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति प्रक्रिया जारी है. सभी व्यवस्थाएं पूरी होते ही मार्च 2026 से इस केंद्र के शुरू होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें-दानापुर में 2 तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा और नशीले पदार्थ बरामद
इसे भी पढ़ें-सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2026: 18 जनवरी को होगी प्रवेश परीक्षा, उम्मीदवारों के लिए सिटी स्लिप उपलब्ध

