Air India Dreamliner : एयर इंडिया के पहले कस्टम-डिज़ाइन बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर की अंदरूनी झलक सामने आई है. तस्वीरों में विमान का केबिन ज्यादा चौड़ा और खुला दिखाई दे रहा है, वहीं सीट्स को पहले के मुकाबले अधिक आरामदायक बनाया गया है. मोटी कुशनिंग, बेहतर बैक-सपोर्ट और एडजस्ट होने वाले हेडरेस्ट यात्रियों को लंबी उड़ानों में अतिरिक्त सहूलियत देंगे.
इलेक्ट्रॉनिक विंडो शेड्स से मिलेगा बेहतर व्यू
इस नए ड्रीमलाइनर में बड़े आकार के इलेक्ट्रॉनिक विंडो शेड्स लगाए गए हैं. इनके जरिए केबिन में प्राकृतिक रोशनी अधिक प्रवेश कर सकेगी और यात्रियों को बाहर का नज़ारा भी साफ दिखाई देगा. इससे उड़ान के दौरान माहौल पहले से ज्यादा सुकूनभरा रहेगा.
1 फरवरी से कमर्शियल सर्विस में उतरेगा विमान
जनवरी 2022 में निजीकरण के बाद यह एयर इंडिया का पहला ऐसा ड्रीमलाइनर है, जिसे खास तौर पर कंपनी की जरूरतों के अनुसार तैयार किया गया है. यह विमान 1 फरवरी से व्यावसायिक उड़ानों में शामिल होने जा रहा है, जिससे एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को मजबूती मिलेगी.
33 ड्रीमलाइनर विमानों का बेड़ा
फिलहाल एयर इंडिया के पास कुल 33 ड्रीमलाइनर विमान हैं. इनमें 26 पुराने बोइंग 787-8, विस्तारा से जुड़े छह बोइंग 787-9 और एक नया कस्टम-बिल्ट विमान शामिल है. इसके अलावा, इंडिगो भी लीज पर लिए गए कुछ ड्रीमलाइनर विमानों का संचालन कर रही है.
इसे भी पढ़ें-बर्फबारी से कश्मीर ठिठुरा, ऊंचाई वाले इलाकों की सड़कें सील, श्रीनगर की फ्लाइट्स बंद
इसे भी पढ़ें-कर्तव्य पथ पर IAF ने राफेल, सुखोई और मिग-29 से दिखाया शौर्य, सिंदूर फॉर्मेशन से रोशन किया आसमान


