Tej Pratap Yadav : मकर संक्रांति से पहले तेज प्रताप यादव ने लालू परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात की. उन्होंने त्योहार से पहले सभी को अपने घर पर होने वाले दही-चूड़ा समारोह का निमंत्रण दिया. इस दौरान परिवारिक बातें हुईं और आने वाले त्योहार को लेकर हलचल दिखाई दी. सात महीने बाद भाई तेजस्वी यादव के साथ यह पहली व्यक्तिगत मुलाकात थी. परिवारिक माहौल में सभी सदस्यों के बीच बातचीत और हंसी-मज़ाक का समय भी रहा.
परिवार के सदस्यों से की मुलाकात
तेज प्रताप यादव ने अपने पिता और मां से समय बिताया और दोनों को दही-चूड़ा भोज में शामिल होने का निमंत्रण दिया. उन्होंने पारिवारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए बातचीत की.
आज अपने पिताजी आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी, माता जी आदरणीय श्रीमती राबड़ी देवी जी से 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पहुंचकर मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी से भी भेंट मुलाकात कर कल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर… pic.twitter.com/T2nZ5qz3x6
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 13, 2026
भाई तेजस्वी से हुई मुलाकात
भाई तेजस्वी यादव को भी समारोह में आने का निमंत्रण दिया गया. मुलाकात में दोनों के बीच शांति और सौहार्दपूर्ण बातचीत देखने को मिली. यह मुलाकात दोनों भाइयों के संबंधों के लिए सकारात्मक संकेत मानी जा रही है.
इसे भी पढ़ें- खरमास के बाद बिहार में राजनीतिक सक्रियता बढ़ाएंगे चिराग पासवान, शुरू करेंगे ‘आभार यात्रा’
भतीजी के साथ बिताया समय
तेज प्रताप यादव ने अपनी भतीजी कात्यायनी के साथ खेलते हुए समय बिताया. उन्होंने इसे आनंददायक पल बताया और सोशल मीडिया पर भी साझा किया. इससे पहले उन्होंने राबड़ी देवी के जन्मदिन पर उनके साथ केक काटा था.
दही-चूड़ा समारोह और राजनीतिक चर्चा
तेज प्रताप यादव ने विजय सिन्हा के यहां भी दही-चूड़ा समारोह में हिस्सा लिया था. उन्होंने मीडिया को बताया कि राजनीतिक निर्णय समय आने पर स्पष्ट होंगे. परिवार और राजनीतिक दोनों ही दृष्टियों से यह मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
इसे भी पढ़ें-क्या बिखर जाएगा महागठबंधन?, चुनावी नतीजों के बाद बढ़ा तनाव
इसे भी पढ़ें-जदयू कोष के लिए CM नीतीश का योगदान, एक माह की सैलरी दान कर नेताओं से की अपील

