15.1 C
Delhi
Monday, January 26, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Best IPL Team 2025: सिद्धू ने चुनी बेस्ट IPL टीम, कप्तान बनाया रोहित को – फैंस बोले ‘क्यों भाई?’

Best IPL Team 2025: इस बीच पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी बेस्ट IPL 2025 टीम का ऐलान किया, जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा को कप्तान बनाया. हालांकि इस फैसले पर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया.

Best IPL 2025 Team: आईपीएल 2025 का समापन हो गया है. विराट कोहली की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. 3 जून को खेले गए फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. इस बीच पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी बेस्ट IPL 2025 टीम का ऐलान किया, जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा को कप्तान बनाया. हालांकि इस फैसले पर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया.

सिद्धू की टीम को लेकर सबसे बड़ी चर्चा इस बात की रही कि उन्होंने रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी, जो इस बार मुंबई इंडियंस में कप्तान नहीं थे. रोहित ज्यादातर मुकाबलों में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतरे. कुछ मैचों में वह प्लेइंग इलेवन से भी बाहर रहे. शुरुआती मुकाबलों में फ्लॉप रहे रोहित ने बाद में फॉर्म जरूर पकड़ी, लेकिन फिर भी कप्तानी चयन को लेकर फैंस संतुष्ट नहीं दिखे.

सिद्धू का तर्क

“रोहित शर्मा कप्तान क्यों? क्योंकि उसके पास पांच IPL ट्रॉफियां हैं. एक वर्ल्ड कप है, चैंपियंस ट्रॉफी है. ऐसा कुछ नहीं जो इस खिलाड़ी ने नहीं किया हो. जब वह अर्धशतक लगाता है, तो टीम में भरोसा आ जाता है कि हार नहीं होगी. पिछली बार हार्दिक पांड्या को लेकर जो विवाद था, वो भी सबको याद है.”

नवजोत सिंह सिद्धू की बेस्ट IPL 2025 टीम

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • विराट कोहली
  • जोस बटलर
  • श्रेयस अय्यर
  • निकोलस पूरन
  • हार्दिक पांड्या
  • क्रुणाल पांड्या
  • नूर अहमद
  • प्रसिद्ध कृष्णा
  • जसप्रीत बुमराह
  • जोश हेजलवुड

फैंस ने क्यों किया ट्रोल?

IPL 2025 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन औसत रहा. उन्होंने कप्तानी नहीं की और कई मैचों में सिर्फ बैटिंग तक सीमित रहे. ऐसे में जब सिद्धू ने उन्हें अपनी ऑल स्टार टीम का कप्तान घोषित किया, तो फैंस ने सवाल उठाने शुरू कर दिए. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कई मीम्स और प्रतिक्रियाएं वायरल हो गईं.

इसे भी पढ़ें- अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर कर रही कमाल, एक्टर का ‘फेलियर’ पर बयान वायरल

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
22 ° C
22 °
22 °
56 %
3.1kmh
3 %
Mon
25 °
Tue
25 °
Wed
25 °
Thu
26 °
Fri
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें