19.1 C
Delhi
Monday, January 26, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bhagalpur : भ्रष्टाचार-भारी महंगाई पर फूटा राजद का गुस्सा, तेजस्वी की यात्रा को लेकर बनी नई रणनीति

Bhagalpur News: भागलपुर में राजद की जिला स्तरीय बैठक में महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला गया. बैठक में तेजस्वी यादव की मताधिकार अधिकार यात्रा को लेकर रणनीति भी तय की गयी.

Bhagalpur News: भागलपुर में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल की जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई जिसमें आगामी मताधिकार अधिकार यात्रा को लेकर रूपरेखा तय की गयी. बैठक स्टेशन चौक स्थित एक होटल में हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ने की. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और संयोजक जयप्रकाश नारायण यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. बैठक में धोरैया विधायक भूदेव चौधरी, नाथनगर विधायक अशरफ सिद्दीकी, पूर्व मंत्री डॉ चक्रपाणि हिमांशु, पूर्व विधायक फणीन्द्र चौधरी और रामविलास पासवान समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि मताधिकार अधिकार यात्रा ऐतिहासिक होगी और जनता में इसे लेकर व्यापक उत्साह है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर महंगाई, भ्रष्टाचार, विकास योजनाओं में गड़बड़ी, बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा न मिलने और कटाव प्रभावितों की अनदेखी जैसे मुद्दों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियों से आम जनता त्रस्त है.

भ्रष्टाचार और अपराध पर जताई चिंता

बैठक में धोरैया विधायक भूदेव चौधरी ने जिले में बढ़ते भ्रष्टाचार और अपराध पर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि आम लोग रोजाना परेशानियों का सामना कर रहे हैं. वहीं नाथनगर विधायक अशरफ सिद्दीकी ने कहा कि देश निजीकरण की ओर बढ़ रहा है और संविधान के मूल ढांचे से छेड़छाड़ की कोशिश की जा रही है.

कार्यकर्ताओं की रही सक्रिय भागीदारी

बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इनमें डॉ तिरुपतिनाथ यादव, अरुण यादव, नितेश कुमार, रानी देवी, विक्रम मंडल, नटविहारी मंडल, अरविंद यादव, मो शहाबुद्दीन, संजय रजक, कन्हैया सिंह, कैलाश यादव, विवेक यादव, गौतम बनर्जी, अशोक यादव और नेहा कुमारी समेत कई कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी दी.

इसे भी पढ़ें-

2 घंटे का सफर अब सिर्फ 40 मिनट में, NCR वालों को मिला पीएम मोदी का तोहफा

वैशाली में पुलिस पर अपराधियों ने चलाई गोलियां, थानाध्यक्ष बाल-बाल बचे

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
22 ° C
22 °
22 °
56 %
2.1kmh
40 %
Mon
20 °
Tue
25 °
Wed
25 °
Thu
26 °
Fri
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें