Bhagalpur Crime : बबरगंज थाना क्षेत्र में जमीन दिलाने के बहाने एक व्यक्ति से 25 लाख रुपये से अधिक की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित राहुल झा का आरोप है कि रक्शाडीह निवासी अजय राय और उनकी पत्नी ने जमीन दिलाने के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूली, लेकिन जमीन का कोई लेन-देन नहीं किया.
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने कई महीनों तक जमीन का आश्वासन दिया और समय-समय पर भरोसा दिलाते रहे. बावजूद इसके, जमीन का हस्तांतरण नहीं हुआ और जब स्थिति जस की तस रही, तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बबरगंज थानेदार रविशंकर सिंह ने कहा कि यह एक गंभीर धोखाधड़ी का मामला है. पुलिस ने राहुल झा के बयान के आधार पर अजय राय और उनकी पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने तक सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर जिले की विकास योजनाओं की धीमी गति पर नाराजगी, समय पर कार्य पूरा करने का आदेश

